UP: बढ़ी सुरक्षा के बीच तीन दिवसीय दौरे पर आज गोरखपुर जाएंगे CM योगी, जानें पूरा कार्यक्रम

CM Yogi Visit to Gorakhpur: गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर परिसर में सुरक्षाकर्मियों पर एक शख्स ने हमला बोल दिया था। इस घटना की वजह से सीएम आदित्यनाथ को नवरात्र के बीच में ही गोरखपुर से लखनऊ आना पड़ा था।

aman
Written By aman
Published on: 8 April 2022 6:13 AM GMT (Updated on: 8 April 2022 6:15 AM GMT)
cm yogi will go three days visit in gorakhpur for navratri festival worship at gorakhnath temple
X

CM योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)

cm yogi adityanath will go three days visit in gorakhpur 

CM Yogi Visit to Gorakhpur: उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ (UP CM Yogi Adityanath) आज, शुक्रवार को तीन दिवसीय दौरे पर गोरखपुर (Gorakhpur) जाएंगे। सीएम योगी आदित्यनाथ आज दोपहर 3 बजे लखनऊ से गोरखपुर के लिए रवाना होंगे। अभी नवरात्र चल रहा है। नवमी के दिन वो कन्या पूजन करेंगे। मुख्यमंत्री गोरखनाथ मंदिर (Gorakhnath Temple) में हुए हमले के बाद वहां की सुरक्षा-व्यवस्था का जायजा भी लेंगे।

सीएम योगी आदित्यनाथ 9 अप्रैल को एमएलसी चुनाव (MLC Election) में नगर निगम बूथ पर मतदान भी करने जाएंगे। इसके अलावा मुख्यमंत्री भटहट में निर्माणाधीन आयुष विश्‍वविद्यालय (Ayush University) के निर्माण कार्य का निरीक्षण भी कर सकते हैं साथ ही गोरखपुर भारत सेवा संघ के कार्यक्रम में भी शरीक कार्यक्रम है।

हमले की वजह से नवरात्र के बीच में ही लौटे थे

जैसा कि आपको मालूम है, कि गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर परिसर में सुरक्षाकर्मियों पर एक शख्स ने हमला बोल दिया था। इस घटना की वजह से सीएम आदित्यनाथ को नवरात्र के बीच में ही गोरखपुर से लखनऊ आना पड़ा था। इस बार सीएम तीन दिवसीय दौरे पर सप्तमी को यानी आज गोरखपुर पहुंच रहे हैं। वो यहां गोरखनाथ मंदिर में बढ़ाई गई सुरक्षा का जायजा भी लेंगे।

MLC चुनाव के लिए करेंगे मतदान

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने इस तीन दिवसीय गोरखपुर दौरे में 9 अप्रैल को एमएलसी चुनाव (MLC Election) में नगर निगम के बूथ पर अपना वोट डालेंगे। इसके अतिरिक्त, सांसद, राज्यसभा सांसद तथा नगर निगम के मेयर और पार्षद भी नगर निगम बूथ पर मतदान करेंगे।

मुख्यमंत्री बनने के बाद ये क्रम टूटा

गौरतलब है कि, योगी आदित्यनाथ जब सांसद थे तब भी वासंतिक और शारदीय नवरात्र के दौरान पूरे नौ दिन गोरखपुर में अपने आवास के प्रथम तल पर ही रहकर पूजा-अर्चना करते रहे थे। मगर, जब वो प्रदेश के मुख्‍यमंत्री बने तब ये क्रम टूट गया। सीएम रहते व्यस्तता और फिर बाद में कोरोना महामारी की वजह से उनका नौ दिनों के कार्यक्रम में बदलाव होता चला गया। हम सभी जानते हैं कि योगी गोरक्षपीठ के महंत हैं। महंत होने और नाथ पीठ के पीठाधीश्वर के दायित्व निर्वहन के लिए वे अष्टमी और नवमी को गोरखनाथ मंदिर में जरूर रहते हैं। नवमी को वे कन्‍या पूजन करने के साथ उन्हें भोजन भी कराते हैं।

गोरखनाथ मंदिर की सुरक्षा चाक-चौबंद

हाल ही में गोरखनाथ मंदिर परिसर में हमले के बाद सुरक्षा और कड़ी कर दी गई है। सीएम योगी आदित्‍यनाथ का आवास होने की वजह से हमले के बाद प्रसिद्ध गोरखनाथ मंदिर की सुरक्षा को लेकर सवाल उठने लगे थे। हालांकि, ये मंदिर लम्बे समय से आतंकियों के निशाने पर रहा है। गोरखनाथ मंदिर को पूरी तरह से बुलेट प्रूफ किया गया है। लेकिन ये भी सच है कि चाक-चौबंद सुरक्षा की वजह से ही इस बार हुए हमले में जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ।

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story