×

शारदीय नवरात्र के दौरान 7 दिनों गोरखपुर में रह सकते हैं सीएम योगी

Manali Rastogi
Published on: 8 Oct 2018 9:52 AM IST
शारदीय नवरात्र के दौरान 7 दिनों गोरखपुर में रह सकते हैं सीएम योगी
X

गोरखपुर: सूबे के मुख्यमंत्री और गोरक्ष पीठाधीश्वर महंत योगी आदित्यनाथ शारदीय नवरात्र के दौरान 7 दिनों गोरखपुर में रह सकते हैं। गोरखनाथ मंदिर में कलश स्थापना के साथ ही उपवास पर रहते वे 9 दिनों तक वह दूध और फल का ही सेवन करेंगे परंपरा के अनुसार शक्ति उपासना से लेकर विजयदशमी पर्व को पूरी श्रद्धा के साथ मनाने के लिए गोरखनाथ मंदिर प्रबंधन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं।

यह भी पढ़ें: पड़ोसी बनाना चाहता था अवैध संबंध, महिला ने किया इंकार तो कर दिया तेजाब से हमला

गोरखनाथ मंदिर प्रबंधन के अनुसार महंत योगी आदित्यनाथ 9 अक्टूबर की शाम गोरखनाथ मंदिर पहुंच सकते हैं। 10 अक्टूबर की शाम 5:00 बजे गोरखनाथ मंदिर में विधि-विधान के साथ कलश यात्रा निकाली जाएगी जिसमें मुख्यमंत्री स्वयं मौजूद रह सकते हैं ।

इस कलश यात्रा में मंदिर के प्रधान पुजारी योगी कमलनाथ के अलावा मंदिर के समस्त पुजारी महंत वेद पाठी छात्र भी सम्मिलित होंगे। अगले दिन मुख्यमंत्री लखनऊ लौट सकते हैं लेकिन गोरखनाथ मंदिर में प्रतिपदा से नवमी तक शाम 4:00 से 6:00 बजे तक कथा एवं दुर्गा सप्तशती का पाठ जारी रहेगा 16 अक्टूबर की शाम से ही अष्टमी प्रभावी होने के चलते मंदिर की परंपरा के अनुसार शक्ति मंदिर में इसी रात को महानिशा और हवन होगा।

यह भी पढ़ें: फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम,जानिए दिल्ली-मुंबई में आज कितनी हुई कीमत

इस प्रमुख कार्यक्रम को संपादित करने के लिए गोरक्ष पीठाधीश्वर 16 अक्टूबर की शाम तक गोरखपुर आ सकते हैं 17 तारीख को भी वह मंदिर में पूजा अर्चन करेंगे 18 अक्टूबर को महानवमी के पर्व पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दोपहर 12:00 बजे से कन्या पूजन एवं कन्या भोज कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं। इस आयोजन में गोरक्ष पीठाधीश्वर कन्याओं का पांव पखारने वस्त्र प्रदान करने के साथ अपने हाथों से उन्हें भोजन कराते हैं। 19 अक्टूबर को विजयदशमी पर सुबह 9: 25 बजे से मुख्यमंत्री गोरखनाथ मंदिर में श्रीनाथ जी की पूजा अर्चन कर सकते हैं।

इस कार्यक्रम के बाद नाथ संप्रदाय के साधु संत और श्रद्धालु तिलक हाल में गोरक्ष पीठाधीश्वर का तिलक करेंगे 3:00 बजे कार्यक्रम की समाप्ति के बाद 4:00 बजे भव्य शोभायात्रा निकाली जिसमें परंपरागत वेशभूषा में गोरक्ष पीठ के महंत पुलिस जीप में सवार होकर श्री मानसरोवर मंदिर के लिए प्रस्थान करेंगे यहां भगवान शिव व अन्य देवी देवताओं की पूजा अर्चना के बाद वह मानसरोवर रामलीला मैदान जा सकते हैं शाम 7:00 बजे से गोरखनाथ मंदिर में संत ब्राह्मण एवं निर्धनों के साथ सहभोज में सम्मिलत हो सकते है। 20 अक्टूबर को मुख्यमंत्री लखनऊ के लिए प्रस्थान कर सकते हैं।



Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story