TRENDING TAGS :
उपचुनाव में जीत के बाद गुरुवार को आजमगढ़ पहुंचेंगे सीएम योगी, देंगे रिटर्न गिफ्ट, शाम को वाराणसी होंगे रवाना
CM Yogi Adityanath: लोकसभा उपचुनाव में मिली जीत के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को पहली बार आजमगढ़ के दौरे पर पहुंचेंगे. सीएम योगी के दौरे से पहले आजमगढ़ का पूरा प्रशासनिक अमला तैयारियों में जुटा हुआ है.
CM Yogi Adityanath: लोकसभा उपचुनाव में मिली जीत के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को पहली बार आजमगढ़ के दौरे पर पहुंचेंगे. सीएम योगी के दौरे से पहले आजमगढ़ का पूरा प्रशासनिक अमला तैयारियों में जुटा हुआ है. मंदुरी एयरपोर्ट से लेकर रैली स्थल तक सड़कों के चारों तरफ साफ सफाई का कार्य तेजी से चल रहा है. सीएम योगी आईटीआई मैदान में जनसभा को भी सम्बोधित करेंगे. वहां पर सुरक्षा व्यवस्था के साथ तैयारियों को अंतिम रूप देने में अधिकारी लगे हुए हैं. बता दें आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ ने सपा उम्मीदवार धर्मेंद्र यादव को हराकर वहां कमल खिलाया है. जिसके बाद अब कल सीएम योगी आज़मगढ़ की जनता को रिटर्न गिफ्ट देने पहुंच रहे हैं.
सीएम योगी का आजमगढ़ में पूरा कार्यक्रम
गुरुवार को आजमगढ़ के मंदुरी एयरपोर्ट पर उतरेंगे सीएम योगी
मंदुरी एयरपोर्ट से आईटीआई मैदान पहुंचेंगे मुख्यमंत्री
आईटीआई मैदान में जनसभा को करेंगे संबोधित.
मुख्यमंत्री उपचुनाव में मिली जीत के बाद आजमगढ़ की जनता को धन्यवाद ज्ञापित करेंगे. इसके बाद कई योजनाओं की सौगात भी दे सकते हैं.
इसके बाद मशहूर संगीत घराने हरिहरपुर जाने का है कार्यक्रम.
हरिहरपुर में पंडित छन्नूलाल मिश्र के परिजनों से करेंगे मुलाकात.
यहां संगीत संस्थान में कलाकारों से भी सीएम योगी करेंगे मुलाकात.
हरिहरपुर से कलेक्ट्रेट परिसर जायेंगेजहां मंडलीय समीक्षा बैठक करेंगे.
आजमगढ़ से वाराणसी पहुंचेंगे सीएम
सीएम योगी आजमगढ़ से शाम करीब 5 बजे वाराणसी पहुंचेंगे.
काशी में कई अलग-अलग कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।
सर्किट हाउस में विकास कार्य, लोक कल्याणकारी योजनाएं और काननू व्यवस्था को लेकर मंडलीय समीक्षा बैठक करेंगे।
इस बैठक में गाजीपुर, चंदौली और जौनपुर जिले के अफसर ऑनलाइन जुड़ेंगे.
मुख्यमंत्री रात में काशी विश्वनाथ मंदिर और काल भैरव मंदिर में दर्शन-पूजन करने जाएंगे।
काशी कॉरिडोर की निर्माणाधीन परियोजनाओं का करेंगे निरीक्षण.
शुक्रवार सुबह पार्टी पदाधिकारियों संग बैठक के बाद लखनऊ रवाना हो जाएंगे।