TRENDING TAGS :
CM योगी के वायरल वीडियो को सरकार ने बताया 'फेक', जानें पूरा मामला
सीएम योगी आदित्यनाथ का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें उनके द्वारा अपशब्द बोलते हुए दिखाया गया है।
CM Yogi Aditya Nath video:(Photo-social media)
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो के लास्ट के 3 सेकंड में सीएम योगी आदित्यनाथ को अपशब्द बोलते हुए दिखाया गया है। यह वीडियो उस समय का है जब सीएम योगी आदित्यनाथ कोरोना वैक्सीन लगावाने के बाद समाचार एजेंसी को बाइट दे रहे थे।
सीएम योगी ने पत्रकार को अपशब्द कहे
वैसे तो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आमतौर पर कैमरे के सामने बहुत ही संभलकर बोलते हैं लेकिन आज वे एक ऐसी चूक कर गए जो उन्हें काफी भारी पड़ेगी। सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर कहा जा रहा है कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने समाचार एजेंसी के पत्रकार को अपशब्द कहे हैं। अब सीएम योगी के वायरल वीडियो पर प्रदेश सरकार का बयान आया है।
मुख्यमंत्री की छवि धूमिल करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया जाएगा
सीएम योगी के सोशल मीडिया पर हो रहे वायरल वीडियो को सरकार ने फेक बताया है। मुख्यमंत्री कार्यालय ने इसे एडिटेड वीडियो बताया है। सीएम ऑफिस ने बताया कि वीडियो के आखिरी के 3 सेकेंड का फ्रेम एडिट किया गया है। मुख्यमंत्री की छवि धूमिल करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।