TRENDING TAGS :
CM Yogi Chitrakoot Visit: सीएम योगी का चित्रकूट दौरा, वाटरप्रूफ पंडाल बनकर हो रहा तैयार
Chitrakoot News: आगामी पांच जुलाई को सेहरिन (sehrin) में आयोजित होने वाले वन महोत्सव कार्यक्रम (Van Mahotsav Program) में सीएम योगी आदित्यनाथ के संभावित दौरे को देखते हुए तैयारियां युद्ध स्तर पर चल रही है।
Chitrakoot News: आगामी पांच जुलाई को सेहरिन (sehrin) में आयोजित होने वाले वन महोत्सव कार्यक्रम (Van Mahotsav Program) में सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के संभावित दौरे को देखते हुए तैयारियां युद्ध स्तर पर चल रही है। कार्यक्रम स्थल में वाटरप्रूफ भारी-भरकम पंडाल (waterproof pandal) तैयार करने का काम शुरु कर दिया गया है। वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी तैयारियों को समय से पूरा करने के लिए रात-दिन डेरा डाले हुए है। तैयारियों का जायजा लेने कमिश्नर चित्रकूटधाम मंडल दिनेश कुमार सिंह व आईजी विपिन कुमार मिश्र भी सेहरिन पहुंचे।
मडैयन ग्राम पंचायत के सेहरिन में पांच जुलाई को वन महोत्सव कार्यक्रम होना है। जिसमें 10 हजार पौधों का रोपण होना है। सीएम योगी आदित्यनाथ का कार्यक्रम में आना पूरी तरह संभावित है। पिछले कई दिनों से यहां पर तैयारियां चल रही है। वन विभाग के अधिकारी अपनी जिम्मेदारियों को संभालते हुए टीमों के साथ तैयारियों में जुटे है। कार्यक्रम स्थल में 10 हजार लोगों की भीड़ जुटाने के हिसाब से तैयारियां है।
इसको देखते हुए भारी-भरकम वाटरप्रूफ पंडाल तैयार किया जा रहा है। पंडाल बाहर से मंगवाया गया है। जिसमें दो अलग-अलग मंच बनाए जाने की भी तैयारी है। पंडाल में पांच हजार लोगों के बैठने के लिए कुर्सियां रखी जाएंगी। शनिवार को कमिश्नर चित्रकूटधाम मंडल दिनेश कुमार सिंह व आईजी विपिन कुमार मिश्र भी डीएम व एसपी के साथ पहंुचकर तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने जनसभा स्थल, पौधरोपण स्थल के साथ ही हेलीपैड़ स्थल का भ्रमण कर देखा। मातहतों को निर्देश दिए कि यहां पर चल रही तैयारियां निर्धारित समय से पहले पूरी कर ली जाएं। किसी भी तरह की कमियां नहीं होनी चाहिए। इस दौरान सीडीओ अमित आसेरी, एएसपी शैलेन्द्र कुमार राय, डीएफओ आरके दीक्षित, रेंजर कर्वी नफीस खान समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
किसी को नहीं मिलेगी छुट्टी, अफसर फोन कतई न बंद रखें
चित्रकूट। कमिश्नर व आईजी ने कार्यक्रम स्थल का जायजा लेने के बाद मुख्यालय स्थित पीडब्लूडी गेस्ट हाउस (PWD Guest House) में डीएम शुभ्रांत कुमार शुक्ल, एसपी अतुल शर्मा, सीडीओ अमित आसेरी, एडीएम कुंवर बहादुर सिंह, एएसपी शैलेन्द्र कुमार राय के साथ बैठक की। जिसमें अब तक चल रही तैयारियों की समीक्षा किया। कहा कि सुरक्षा की दृष्टि से विशेष इंतजाम किए जाएं।
मुख्य मंच पर सीएम के साथ केवल उन लोगों को बैठने की अनुमति होगी, जिनको सुरक्षा एजेंसी परमीशन देगी। कार्यक्रम स्थल पर तैनात सरकारी व गैर सरकारी कर्मचारियों का पूरा खाका तैयार किया जाए। वन विभाग से काम पर लगे लोगों की सूची ली जाए। इन सभी के पास जारी किए जाएं। जिले के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को इस दौरान किसी प्रकार का अवकाश नहीं दिया जाएगा। अधिकारी अपने फोन रात-दिन चालू रखें। सीयूजी नंबर बंद नहीं होने चाहिए। ऐसा होने पर संबंधित के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई होगी।
डीएम व एसपी से कहा कि बरसात का मौसम है, इसको देखते हुए कार्यक्रम स्थल में जलभराव की स्थिति न बने। इसके लिए ढ़लान पर विशेष ध्यान दिया जाए, ताकि होने पर पानी तत्काल बह जाए। आईजी ने कहा कि सेहरिन, बहिल पुरवा व छोटी मडैयन में सड़क किनारे अस्थाई जो भी अस्थाई तौर पर अतिक्रमण है, उसे तत्काल हटाया जाए। ताकि इन मार्गों में आवागमन बाधित न हो सके। पार्किंग के लिए उचित स्थान जहां पर पर्याप्त जगह हो, उसे चिन्हित किया जाए। कार्यक्रम स्थल में वाहनों की भीड़ न रहे, इसको देखते हुए पार्किंग स्थल कुछ दूर ही रखें।