×

कल झांसी के दौरे पर रहेंगे सीएम योगी, ये है मिनट टू मिनट कार्यक्रम

आज झांसी के जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी और एसएसपी डॉ. ओपी सिंह समेत अन्य अधिकारी कार्यक्रम स्थल भोजला पहुंचे। जहां उन्होंने निरीक्षण करते हुए तैयारियों को देखा और आवश्यक दिशा निर्देश जारी किये। 

Shivakant Shukla
Published on: 8 Feb 2019 3:27 PM IST
कल झांसी के दौरे पर रहेंगे सीएम योगी, ये है मिनट टू मिनट कार्यक्रम
X

झांसी: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ का 9 फरवरी को झांसी आगमन है। साथ ही 15 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का भी झांसी आगमन हो रहा है। जिसको लेकर प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है।

ये भी पढ़ें— यूपी पुलिस का टेक्निकल विंग काफी स्मार्टली काम कर रहा है: डीजीपी

आज झांसी के जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी और एसएसपी डॉ. ओपी सिंह समेत अन्य अधिकारी कार्यक्रम स्थल भोजला पहुंचे। जहां उन्होंने निरीक्षण करते हुए तैयारियों को देखा और आवश्यक दिशा निर्देश जारी किये।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आत्यिनाथ के मिनट टू मिनट कार्यक्रम के अनुसार सीएम 12 बजकर 45 मिनट पर भोजपा मंडी पहुंचेंगे। इसके बाद वह 12 बजकर 45 मिनट से 1 बजकर 30 मिनट तक जनप्रतिनिधियों के साथ प्रधानमंत्री की प्रस्तावित यात्रा की तैयारियों को लेकर बैठक करेंगे।

ये भी पढ़ें— कुंभ 2019- महामण्डलेश्वर संग शिष्य पैदल नारेबाजी कर पहुंचे सेक्टर मजिस्ट्रेट कार्यालय

- 1 बजकर 30 मिनट से 2 बजकर 30 मिनट तक झांसी-चित्रकूट मंडल के अधिकारियों के साथ विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा करेंगे। साथ ही प्रधानमंत्री की प्रस्तावित यात्रा के सम्बंध में तैयार को लेकर चर्चा करेंगे।

- 2 बजकर 30 मिनट से 14 बजकर 50 मिनट तक आरिक्षत

- 2 बजकर 50 मिनट से 4 बजे तक स्थलीय निरीक्षण करेंगे।

- इसके बाद 3 बजे वह भोजपा से लखनऊ के लिए रवाना हो जायेंगे।

ये भी पढ़ें— नसबंदी के बाद बच्चा होने पर CMO बोले- इसमें आश्चर्य जैसी कोई बात नहीं, दिला देंगे मुआवजा

Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story