×

Cm Yogi Visit Siddharthnagar: CM योगी के संभावित दौरे को लेकर प्रशासन अलर्ट, SDM व ASP ने लिया कार्यक्रम स्थल का जायजा

Cm Yogi Visit Siddharthnagar: सीएम योगी गुरुवार को तीसरी बार डुमरियागंज तहसील क्षेत्र के दौरे पर आ सकते हैं। इसको लेकर एडीएम उमाशंकर व एडिशनल एसपी सिद्धार्थ ने कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया।

Intejar Haider
Published on: 12 Oct 2022 6:22 PM IST
Siddharthnagar News
X

SDM व ASP ने लिया कार्यक्रम स्थल का जायजा

Siddharthnagar: डेढ़ वर्ष के भीतर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) गुरुवार को तीसरी बार डुमरियागंज तहसील क्षेत्र (Dumariaganj Tehsil Area) के दौरे पर आ सकते हैं। सूचना मिलने के बाद भनवापुर ब्लाक के महतिनियां खुर्द में हेलीपैड निर्माण कार्य प्रारंभ हो चुका है। एडीएम उमाशंकर (ADM Umashankar) व एडिशनल एसपी सिद्धार्थ (Additional SP Siddhartha) ने कार्यक्रम स्थल का जायजा एसडीएम कुनाल, सीओ राणा महेंद्र प्रताप व तहसीलदार अरूण कुमार वर्मा के साथ लिया और व्यवस्था चाक चौबंद करने के निर्देश दिए।

पिछले वर्ष बाढ़ के बीच डुमरियागंज नगर पंचायत आए थे सीएम योगी

पिछले वर्ष बाढ़ की भयावहता के बीच मुख्यमंत्री डुमरियागंज नगर पंचायत के शाहपुर स्थित मंडी समित में आए थे। बाढ़ पीड़ितों को उन्होंने जरूरी मदद मुहैया कराने का कार्य किया। विस चुनाव के समय कस्बे के राजकीय कन्या इंटर कालेज मैदान में सभा को संबोधित करने आए तो अमरगढ़ में करोड़ों की लागत से बनने वाले स्मारक, प्रेस भवन डुमरियागंज निर्माण में सहयोग की घोषणा तथा जर्जर शाहपुर-भोजपुर बांध के लिए 74 करोड़ रुपये अवमुक्त करने की बात बताई। धन अवमुक्त हुए महीनों बीत गए, लेकिन बाढ़ बचाव के लिए कोई कार्य नहीं हुआ। आधा दर्जन स्थानों पर गैप भरने के भूमि अधि्रहण होना था जो सिंचाई विभाग की लचरता के कारण नहीं हो सका। दो स्थानों पर अस्थाई बांध बना जो बह गया। अब लौटते मानसून ने अतिवृष्टि की तो बाढ़ के हालात दोबारा उत्पन्न हो गए। जिसके बाद मुख्यमंत्री का दौरा फिर संभावित है।

मुख्यमंत्री ने गुरुवार को पहुंचने का दिया है आश्वासन: हियुवा प्रदेश प्रभारी

हियुवा के प्रदेश प्रभारी राघवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री ने गुरुवार को पहुंचने का आश्वासन दिया है। वह बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वे और भनवापुर ब्लाक परिसर में बाढ़ पीडितों में राहत सामग्री वितरित कर सकते हैं।

सीएम के दौरे को लेकर की जा रही है सभी तैयारियां: DM

सिद्धार्थनगर डीएम संजीव रंजन ने बताया कि मुख्यमंत्री के संभावित दौरे की सूचना प्राप्त हुई है। भनवापुर में उनका कार्यक्रम लग सकता है। महतिनियां खुर्द में अस्थाई हेलीपैड का निर्माण कराया गया है। सभी तैयारियां की जा रही हैं।



Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story