TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

CM Yogi Visits Gorakhpur Zoo: चिड़ियाघर में सीएम योगी की आवाज पर झूमते चले आए 'हर-गौरी'

CM Yogi Visit Gorakhpur Zoo: चिड़ियाघर में लोग उस समय भाव विभोर हो उठे जब सीएम योगी की आवाज पर असम से तीन दिन पहले गैंडे (हर-गौरी) अपने बाड़े में काफी दूर से उनके पास तक चले आए।

Purnima Srivastava
Published on: 18 March 2022 4:37 PM IST
CM Yogi Visit Gorakhpur Zoo: In the zoo, Har-Gauri danced on the voice of CM Yogi
X

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ: Photo - Social Media

Gorakhpur News: लोक कल्याणकारी योजनाओं (public welfare schemes) के क्रियान्वयन में कीर्तिमान रचने वाले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) का पशुओं के प्रति स्नेह भाव भी जग जाहिर है। शुक्रवार सुबह गोरखनाथ मंदिर (Gorakhnath Temple) से लेकर चिड़ियाघर तक पशुओं के प्रति उनका प्रेमभाव उमड़ता रहा। चिड़ियाघर में लोग उस समय भाव विभोर हो उठे जब सीएम योगी की आवाज पर असम से तीन दिन पहले गैंडे (हर-गौरी) अपने बाड़े में काफी दूर से उनके पास तक चले आए। मुख्यमंत्री ने स्नेहपूर्वक उन्हें केला खिलाया। चिड़ियाघर का भ्रमण कर सीएम योगी ने बब्बर शेर, भालू व हिरन आदि को भी देखा।

होली (holi 2022) के पावन पर्व के उपलक्ष्य में चार दिवसीय दौरे पर गोरखपुर आए सीएम योगी ने दूसरे दिन शुक्रवार को शहीद अशफाकउल्ला खां प्राणी उद्यान (चिड़ियाघर) का भ्रमण किया। पूर्वी उत्तर प्रदेश के लोगों को इस चिड़ियाघर की सौगात 27 मार्च 2021 को सीएम योगी के ही हाथों मिली थी। अपने हाथों लोकार्पित प्राणी उद्यान को करीब सालभर बाद देख मुख्यमंत्री काफी प्रसन्न और रोमांचित नजर आ रहे थे। भ्रमण के दौरान उन्होंने हर और गौरी नामक गैंडों की जोड़ी, भालू, बब्बर शेर आदि वन्यजीवों के बाड़े तक पहुंचकर उन्हें देखा और उनके लिए किए गए इंतजामों की जानकारी ली।

फोटो: गेंडे को देखते सीएम योगी

इस दौरान सीएम इन बाड़ों पर जानवरों को प्यार से पुकारते भी रहे। साथ मे मौजूद लोगों के लिए हतप्रभ कर देने वाला पल तब आया जब असम से हाल में लाए गए गैंडों की जोड़ी हर व गौरी को सीएम ने आवाज दी। सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने तकरीबन पांच मिनट तक दोनों को उनके नाम से पुकारा। दोनों उनकी आवाज सुन कान भी हिलाते। दोनों बाड़े में काफी दूर थे लेकिन मुख्यमंत्री की पुकार पर बाड़ा में बनाए मोठ से होते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ के करीब चले आए। सीएम योगी आदित्यनाथ ने पहले गौरी को केला अपने हाथों से खिलाया तब तक हर भी उनके करीब आ गया। मानो कह रहा हो कि मुझे भी खिलाइए। उनके समीप तक भागे चले आए। सीएम ने उन्हें प्यार से केला खिलाया।

चीतल, काला हिरण, तेंदुए, बाघ और बब्बर शेर से भी मिले सीएम योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बैटरी से संचालित प्राणी उद्यान की गोल्फ कार से प्राणी उद्यान का भ्रमण किया। उनका काफिला पहले स्लाथ बियर के बाड़ा के समक्ष रुका। उसके बाद वे चीतल के बाड़ा में उनका झुंड देख कर रुक गए। यहां उतर कर वे काला हिरण के बाड़ा पर भी उतरे। उनके साथ चल रहे प्राणी उद्यान के निदेशक डॉ एच राजा मोहन, पशु चिकित्सक डॉ योगेश प्रताप सिंह और डीएफओ विकास यादव उन्हें वन्यजीव से जुड़ी जानकारियां दे रहे थे। उनकी उत्सुकता शांत कर रहे थे।

फोटो: चिड़ियाघर के अधिकारीयों के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ

उसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ गैंड़े के बाड़ा पर पहुंचे। उसके निकट उन्होंने पीपल के वृक्ष का पौध लगा (Peepal tree planted) उन्होंने रोपित कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। उसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ तेंदुए के बाड़ा पर गोल्फ कार से उतर गए। यहां उन्होंने तेंदुए नारद को आवाज लगाई। उसके बाड़ा पर कुछ मिनट रुके। उसके बाद बाघ के बाड़ा में अमर को नजर भर कर देखा। उनके चेहरे पर प्रसन्नता के भाव दिख रहे थे। पैदल ही सीएम योगी आदित्यनाथ शेर के बाड़ा में पटौदी के निकट आए। पटौदी की दहाड़ ने उन्हें रोमांचित किया।

फोटो: पीपल का बृक्ष लगाते सीएम योगी आदित्यनाथ

निरीक्षण के दौरान सीएम के ओएसएस उमेश कुमार सिंह उर्फ बल्लू, प्राणी उद्यान के निदेशक एच राजा मोहन, डीएम विजय किरण आनंद, मुख्य वन संरक्षक गोरखपुर मंडल भीमसेन, प्रभागीय वनाधिकारी गोरखपुर विकास यादव, ‌क्षेत्रीय वनाधिकारी मुख्यालय रेंज सुधीर कुमार, उप प्रभागीय वनाधिकारी प्रदीप कुमार वर्मा, प्रशासनिक अधिकारी राजीव कुमार श्रीवास्तव, प्रभारी क्षेत्रीय वन अधिकारी प्रथम राजेश कुमार पाण्डेय, प्रभारी क्षेत्रीय वन अधिकारी द्वितीय चन्द्रभूषण पासवान, पशु चिकित्सक डॉ रवि यादव, वन दरोगा रोहित सिंह, वन्य जीव रक्षक शैलेश कुमार गुप्ता, नीरज सिंह कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

फोटो: गेंडे को केला खिलाते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ

कार्तिक के भोलेपन पर हंस पड़े सीएम योगी

सीएम योगी आदित्यनाथ का बाल प्रेम जग जाहिर है। निरीक्षण के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ की नजर 6 वर्षीय कार्तिक पाण्डेय उर्फ काशी पर पड़ी। गैंडे के बाड़ा पर जब हर और गौरी को आवाज दे रहे थे, उन्होंने कार्तिक को भी अपने पास बुला लिया। पूछे कि तुम फोटो खिंचाने आए हो? काशी ने कहा कि हॉ। उन्होंने कार्तिक का नाम, उसकी बहन का नाम और किस कक्षा में पढ़ते हो। कार्तिक उनके सवाल का जवाब दे रहा था।

फोटो: सीएम योगी मस्ती के मूड में


सीएम योगी मस्ती के मूड में आ गए, गैंडे दिखा कर बोले ये सूअर? कार्तिक जबाब नहीं दे सका। सीएम योगी पुन: हर और गौरी को आवाज देने लगे। कार्तिक साथ ही खड़ा था। सीएम जब जाने लगे तो उन्होंने उसे पास बुला कर फोटो खिंचाई, केले दिए। फिर पूछा कि कौन सा जानवर देखा अभी, कार्तिक ने कहा सुअर। बस फिर क्या था सीएम योगी आदित्यनाथ समेत सभी हंस पड़े।

taja khabar aaj ki uttar pradesh 2022, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2022



\
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story