×

Lucknow News: विश्व स्वास्थ्य दिवस पर RML में अपडेट्स इन क्लिनिकल एंड डायग्नोस्टिक वायरोलॉजी पर आयोजित की गई सीएमई

12वें वार्षिक न्यूजलेटर विमोचन समारोह के तहत सोमवार को अपडेट्स इन क्लिनिकल एंड डायग्नोस्टिक वायरोलॉजी पर एक महत्वपूर्ण कंटीन्युअस मेडिकल एजुकेशन (सीएमई) कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

Virat Sharma
Published on: 7 April 2025 8:27 PM IST
Lucknow News
X

Lucknow News: Photo-Social Media

Lucknow News: वायरस संक्रमण अब एक आम स्वास्थ्य समस्या बन गई है, और यह विश्वभर में उभरते हुए कई अन्य संक्रमणों का कारण भी बन रहा है। वायरस से होने वाले संक्रमण की पहचान और सही उपचार के लिए स्वास्थ्य प्रणाली में जागरूकता और नैदानिक तस्वीर के बारे में गहरी समझ की आवश्यकता है। यह बात लखनऊ स्थित डॉ. राम मनोहर लोहिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज की ओर से आयोजित एक महत्वपूर्ण संगोष्ठी में सामने आई।

विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर आयोजित सीएमई का उद्देश्य

12वें वार्षिक न्यूजलेटर विमोचन समारोह के तहत सोमवार को अपडेट्स इन क्लिनिकल एंड डायग्नोस्टिक वायरोलॉजी पर एक महत्वपूर्ण कंटीन्युअस मेडिकल एजुकेशन (सीएमई) कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस सीएमई का उद्देश्य चिकित्सकों, माइक्रोबायोलॉजिस्ट, कम्युनिटी मेडिसिन विशेषज्ञों, रेजिडेंट्स और मेडिकल छात्रों को वायरल संक्रमण के क्लिनिकल प्रेजेंटेशन और डायग्नोस्टिक्स से संबंधित नवीनतम जानकारी प्रदान करना था।

सीएमई के मुख्य अतिथि और वक्ता

सीएमई के मुख्य अतिथि डॉ. राम मनोहर लोहिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज के निदेशक प्रो. सीएम सिंह रहे। तो वहीं उद्घाटन भाषण में माइक्रोबायोलॉजी विभाग की प्रमुख, प्रो. ज्योत्सना अग्रवाल ने इस कार्यक्रम का उद्देश्य बताया और कहा कि इसका मुख्य उद्देश्य वायरल इन्फेक्शन की पहचान और उसके प्रबंधन के सही तरीके को समझाना है।

कार्यक्रम में किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी, लखनऊ की माइक्रोबायोलॉजी विभाग की प्रमुख और डीन अकादमिक प्रोफेसर अमिता जैन ने एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम पर अपने विचार प्रस्तुत किए और इंसेफेलाइटिस के मुख्य कारण के रूप में वायरस को प्रमुख बताया। इसके अलावा उन्होंने वायरल एसोसिएटेड ट्रॉपिकल फीवर और आईसीयू में होने वाले सामान्य वायरल संक्रमण पर भी चर्चा की।

विशेषज्ञों द्वारा महत्वपूर्ण चर्चा

इस सत्र में डॉ. अतुल गर्ग (एसजीपीजीआई), डॉ. साई सरन (एसजीपीजीआई), और डॉ. केके यादव ने बच्चों में वायरल संक्रमण पर विस्तृत जानकारी साझा की, जिससे उपस्थित चिकित्सकों और छात्रों को इस विषय पर गहरी समझ प्राप्त हुई।

पुरस्कार वितरण समारोह

वहीं कार्यक्रम के अंत में माइक्रोबायोलॉजी के पोस्टग्रेजुएट छात्रों के बीच आयोजित अगार आर्ट प्रतियोगिता के विजेताओं और एमबीबीएस छात्रों के बीच पोस्टर प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। इन छात्रों को निर्णायकों द्वारा प्रशंसा चिह्न देकर उनकी मेहनत और प्रतिभा की सराहना की गई।

सीएमई का समापन

सीएमई का समापन आयोजक सचिव डॉ. जया गर्ग (एडिशनल प्रोफेसर, माइक्रोबायोलॉजी विभाग, डॉ. राम मनोहर लोहिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज द्वारा धन्यवाद प्रस्ताव के साथ हुआ, जिसने इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न किया।

Virat Sharma

Virat Sharma

Lucknow Reporter

Lucknow Reporter

Next Story