TRENDING TAGS :
लापरवाही ! CMO के निरीक्षण में यूसीएचसी के 52 में 15 कर्मचारी नदारद
राजधानी के सीएमओ डॉ. जीएस वाजपेयी ने गुरुवार को ऐशबाग अर्बन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (यूसीएचसी) का औचक निरीक्षण किया।
लखनऊ : राजधानी के सीएमओ डॉ. जीएस वाजपेयी ने गुरुवार को ऐशबाग अर्बन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (यूसीएचसी) का औचक निरीक्षण किया। इस मौके पर यूसीएचसी में ड्यूटी में तैनात 52 कर्मचारियों में से 15 अनुपस्थित पाए गए।
सीएमओ डॉ. वाजपेयी ऐशबाग अर्बन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सुबह 8 बजकर 30 मिनट पर पहुंचे। मौके पर 15 स्टाफ नहीं थे। सीएमओ ने तुरंत कार्रवाई करते हुए अनुपस्थित कर्मचारियों का वेतन कारण बताओ स्पष्टीकरण तक रोक दिया है। वहीं यूसीएचसी प्रभारी डॉ. प्रेमा चौरसिया का कहना है कि तीन शिफ्ट में ड्यूटी लगने के कारण कई कर्मचारी मौके पर नहीं थे।
यह भी पढ़ें .... स्वाइन फ्लू मुक्त बकरीद मनाने के लिए रहें तैयार, जानें कैसे
सीएमओ को भेजा है पत्र
यूसीएचसी प्रभारी डॉ. प्रेमा चौरसिया ने बताया कि हमने सीएमओ कार्यालय को पत्र भेज दिया है, जिसमें जो कर्मचारी अनुपस्थित रहे उसकी वजह बताई गई है। उन्होंने बताया कि कई चरणों में ड्यूटी रहने के कारण कर्मचारी अनुपस्थित रहे हैं।
केवल 4 कर्मचारियों को माना अनुपस्थित
यूसीएचसी से जो पत्र सीएमओ कार्यालय भेजा गया है उसमें केवल 4 कर्मचारियों को ही अनुपस्थित दिखाया गया है। बाकि कर्मचारियों के बारे में जानकारी भेज दी गई है।