×

CNG Pump In Lucknow: लखनऊ में इन जगहों पर हैं सीएनजी पंप, अब नहीं भटकना पड़ेगा इधर-उधर

CNG Pump In Lucknow: राजधानी लखनऊ में सीएनजी स्टेशन किन जगहों पर हैं इस बारे में पूरी जानकारी देते हैं।

Vidushi Mishra
Published on: 2 Aug 2022 5:03 PM IST
GREEN GAS LIMITED
X

सीएनजी फिलिंग स्टेशन (फोटो-सोशल मीडिया)

CNG Pump In Lucknow: इतनी मंहगाई में चार पहिया से चलने वाले लोग अब पेट्रोल-डीजल से हटकर सीएनजी की तरफ रूख कर रहे हैं। क्योंकि पेट्रोल-डीजल के आए दिन बढ़ते दामों से लोग तंग आ चुके हैं। जिसकी वजह से सीएनजी एक बार फिर लोगों को अपने बजट में लगती है। लेकिन सीएनजी के स्टेशन बहुत कम जगहों पर दिखाई देते हैं। ऐसे में अगर आप लखनऊ में रहते हैं या अपनी सीएनजी गाड़ी से आए हैं तो आइए आपको राजधानी लखनऊ में सीएनजी स्टेशन किन जगहों पर हैं इस बारे में पूरी जानकारी देते हैं।

लखनऊ में सीएनजी पंप स्टेशन (Luckonw Mein CNG Pump Station)

ग्रीन गैस लिमिटेड (GREEN GAS LIMITED)

राजधानी लखनऊ में ग्रीन गैस लिमिटेड राणा प्रताप मार्ग पर है। ये सीएनजी स्टेशन लखनऊ का सबसे ज्यादा चलने वाला स्टेशन है।

पता: दूसरी मंजिल, ग्रीन गैस लिमिटेड फॉर्च्यूना टावर्स, 10, राणा प्रताप मार्ग, लखनऊ, उत्तर प्रदेश 226001

Address 2nd FLOOR, green gas limited fortuna towers, 10, Rana Pratap Marg, Lucknow, Uttar Pradesh 226001

खुलने का समय- 9:30 am–5:30 pm

संपर्क (Contact Number)- 915224088530

ग्रीन गैस लिमिटेड (Green Gas Limited)

ग्रीन गैस लिमिटेड (फोटो- सोशल मीडिया)

सीएनजी पंप स्टेशन का ग्रीन गैस लिमिटेड की दूसरी ब्रांच आकाश एन्क्लेव वृंदावन कॉलोनी में है। यहां पर आप सीएनजी फिलिंग आसानी से करा सकते हैं।

पता- आकाश एन्क्लेव रोड, बभनन बस्ती, आकाश एन्क्लेव, वृंदावन कॉलोनी, लखनऊ, उत्तर प्रदेश 226029

Address- Akash Enclave Rd, Babhnan Basti, Akash Enclave, Vrindavan Colony, Lucknow, Uttar Pradesh 226029

खुलने का समय- 12 am–11:59 pm

संपर्क (Contact Number)- 917704999783

इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप सीएनजी ऑफलाइन (Indian Oil Petrol Pump CNG Offline)

लखनऊ के विराज खंड गोमती नगर में सीएनजी का इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप है।

पता- सिंगापुर मॉल के अलावा, विराज खंड-4, विराज खंड, गोमती नगर, लखनऊ, उत्तर प्रदेश 226010

Address- Besides Singapore Mall, Viraj Khand-4, Viraj Khand, Gomti Nagar, Lucknow, Uttar Pradesh 226010

खुलने का समय- 6 am–11:30 pm

ग्रीन गैस लिमिटेड (सीएनजी) Green Gas Limited ( CNG )

पता- पिकअप भवन रोड, बैंक ऑफ बड़ौदा के पास, विभूति खंड, गोमती नगर, लखनऊ, उत्तर प्रदेश 226010

Address- Pickup Bhawan Rd, Near Bank Of Baroda, Vibhuti Khand, Gomti Nagar, Lucknow, Uttar Pradesh 226010

खुलने का समय- 24 घंटे

संपर्क (Contact Number)- 915224067641

सीएनजी स्टेशन, जानकीपुरम (CNG Station, Jankipuram)

पता पास, सचिवालय कॉलोनी, सेक्टर बी, अलीगंज, लखनऊ, उत्तर प्रदेश 226021

Address Near, Sachivalaya Colony, Sector B, Aliganj, Lucknow, Uttar Pradesh 226021

खुलने का समय- 24 घंटे

त्रिकुटा सीएनजी पेट्रोल डीजल फिलिंग स्टेशन
TRIKUTA CNG PETROL DIESEL FILLING STATION

राजधानी लखनऊ में बुद्धेश्वर क्रॉसिंग के पास त्रिकुटा सीएनजी स्टेशन काफी फेमस है। यहां से आप अपनी गाड़ी की सीएनजी भरवा सकते हैं।

पता- बुद्धेश्वर क्रॉसिंग कानपुर, हरदोई बाईपास रोड, लखनऊ, उत्तर प्रदेश 226017

Address- Near, Buddheshwar Crossing Kanpur, Hardoi Bypass Rd, Lucknow, Uttar Pradesh 226017

खुलने का समय- 24 घंटे



Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story