×

Sambhal News: "होली साल में एक बार, जुमा 52 बार, अच्छा हो घर से न निकलें...' बोले संभल सीओ अनुज चौधरी

Sambhal News: होली और रमजान को लेकर पीस कमेटी की बैठक में संभल सीओ अनुज चौधरी ने में कहा कि यदि किसी को होली के रंगों से धर्म भ्रष्ट होता है तो वह घर से बाहर न निकले।

Newstrack          -         Network
Published on: 7 March 2025 12:34 PM IST
पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) अनुज चौधरी
X

पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) अनुज चौधरी (फोटे-सोशल मीडिया)

Sambhal News: आगामी होली और रमजान को लेकर शांति सौहार्द बनाये उद्देश्य से गुरुवार को संभल कोतवाली में शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) अनुज चौधरी ने कहा कि यदि किसी का होली के रंगों से धर्म भ्रष्ट हो तो वह उस दिन घर से बाहर न निकलें। इस दौरान सीओ ने दोनों समुदायों के लोगों से एक-दूसरे की भावनाओं का सम्मान करने की अपील की। उन्होंने संवाददाताओं से बातचीत में कहा, जिस प्रकार से मुस्लिम बेसब्री से ईद का इंतजार करते हैं, उसी तरह हिंदू होली की प्रतीक्षा करते हैं। होली का त्यौहार 14 मार्च को है और इसी दिन जुमा की नमाज भी होगी>

सीओ चौधरी ने कहा, "'होली का दिन वर्ष में एक बार आता है, जबकि जुमा साल में 52 बार आता है. यदि किसी को लगता है होली के रंग से उसका धर्म भ्रष्ट होता है तो वह उस दिन घर से ना निकले।" उन्होंने यह भी अपील की कि लोग उन पर रंग न डालें, जो होली नहीं मनाना चाहते।बैठक के बाद सीओ ने बताया कि संभल में पिछले तीन महीने में शांति भंग हुई थी, इसलिए यहां सतर्कता बरती जा रही है। शरारती तत्वों को चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा कि शांति व्यवस्था को नुकसान पहुंचाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Shivam Srivastava

Shivam Srivastava

Next Story