×

हाईकोर्ट बार एसोसिएशन का चुनावी बिगुल बजा, लागू हुई आचार संहिता

मिश्र ने बताया कि इस बार 18 बूथों पर मतदान होगा । दो बूथ वरिष्ठ अधिवक्ता व महिलाओं के लिए होंगे। जबकि शेष 16 बूथों पर सभी को मतदान का अधिकार होगा बूथ पर पहुंचते ही फोटो खींच ली जाएगी। दोबारा वोट देने पहुंचे व्यक्ति की पहचान इससे हो जाएगी। मतदान के लिए मतदान पहचान पत्र लाना अनिवार्य होगा। सभी मतदाता ड्रेस में ही मतदान कर सकेंगे। 1 फरवरी को मतदान और 8 जनवरी से पर्चा भरे जाएंगे।

Shivakant Shukla
Published on: 7 Jan 2019 8:27 PM IST
हाईकोर्ट बार एसोसिएशन का चुनावी बिगुल बजा, लागू हुई आचार संहिता
X

प्रयागराज: इलाहाबाद हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव का संचालन कर रही एल्डर कमेटी के चेयरमैन वीसी मिश्र ने सोमवार को चुनाव प्रक्रिया की जानकारी देते हुए कहा है कि कम खर्च में निष्पक्ष चुनाव कराया जाएगा।

ये भी पढ़ेंनालियों मे लगाई जा रही श्रीराम लिखी ईटों का VHP ने किया विरोध, काम बंद

उन्होंने कहा कि कोर्ट परिसर व बाहर शहर में पोस्टर, बैनर और होर्डिंग हटाए जाएं। ऐसा न करने वाले प्रत्याशी का नामांकन निरस्त कर दिया जाएगा। मिश्र ने चुनावी दावतों पर कहा कि प्रत्याशियों से दावत न करने की अपील की गई है। हालांकि यह उन्हीं पर छोड़ा गया है कि वह दावत करें या न करें। क्योंकि विगत वर्षों में दावत पर रोक के बावजूद उनका कड़ाई से पालन नहीं हो सका था। मिश्र ने प्रत्याशियों से अपील की है कि वह हैंड बिल या कार्ड पर किसी देवी देवता का चित्र छाप कर उन्हें अपमानित न करें। इसका उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी और नामांकन भी निरस्त हो सकता है।

ये भी पढ़ेंकिन्नर ने प्रेमी की गड़ासे से काटकर की हत्या, ऐसे हुआ खुलासा

मिश्र ने बताया कि चुनाव में मतगणना सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होगी। मतगणना कंप्यूटर से न होकर मैनुअल होगी। मतगणना दिन में ही होगी जो 10 बजे से शाम 5 बजे तक की जाएगी। मिश्र ने कहा कि लगभग 10000 मतदाता चुनाव में मतदान करेंगे। इतने ही बैलट पेपर छापे जाएंगे । हर बैलट पेपर का क्रमांक होगा और हर बैलट पेपर पर चुनाव संचालक के डिजिटल हस्ताक्षर होंगे। पहली बार एल्डर कमेटी के सभी सदस्य अनुभवी बार के पदाधिकारी रहे हैं। जिनकी निगरानी में निष्पक्ष व कम खर्चीला चुनाव कराया जाएगा। कमेटी के चेयरमैन वीसी मिश्र के अलावा एनसी राजवंशी, टीपी सिंह, ए बी एल गौड़ व वीरेश मिश्र इसके सदस्य होंगे।

ये भी पढ़ेंआखिरकार आ ही गया पीएम मोदी के बायोपिक का फर्स्ट लुक पोस्टर, जानें इंट्रेस्टिंग बातें

मिश्र ने बताया कि इस बार 18 बूथों पर मतदान होगा । दो बूथ वरिष्ठ अधिवक्ता व महिलाओं के लिए होंगे। जबकि शेष 16 बूथों पर सभी को मतदान का अधिकार होगा बूथ पर पहुंचते ही फोटो खींच ली जाएगी। दोबारा वोट देने पहुंचे व्यक्ति की पहचान इससे हो जाएगी। मतदान के लिए मतदान पहचान पत्र लाना अनिवार्य होगा। सभी मतदाता ड्रेस में ही मतदान कर सकेंगे। 1 फरवरी को मतदान और 8 जनवरी से पर्चा भरे जाएंगे।

Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story