TRENDING TAGS :
छात्रा से रैगिंग पर भिड़े मेडिकल और इंजीनियरिंग के छात्र, पथराव में कई घायल, स्थिति काबू में
कानपुर: मंगलवार देर रात रामा यूनिवर्सिटी में इंजीनियरिंग छात्रों ने मेडिकल की एक छात्रा से रैगिंग करने के साथ ही उसके साथ बदसलूकी के बाद मेडिकल के बॉय स्टूडेंट और इंजीनियरिंग के छात्रों के बीच जमकर पथराव हुआ | बवाल की सूचना पर शहर भर के थानों का फ़ोर्स बुला लिया गया l पुलिस के आलाधिकारी पीएसी के साथ मौके पर पहुचे और लाठी पटक कर भीड़ को खदेड़ कर स्थिति पर काबू पाया l
क्या है पूरा मामला?
बिठूर थाना क्षेत्र स्थित रामा इंजीनियरिग यूनिवर्सिटी है जिसमे मेडिकल और इंजीनियरिंग के स्टूडेंट पढ़ते है l कैपस के अन्दर ही छात्रावास भी है ,दरसल पिछले कई दिनों से इंजनियरिंग छात्र पिछले कई दिनों से एमबीबीएस छात्राओ से रैगिंग और छेड़छाड़ की घटनाओ को अंजाम दे रहे थे l जिसका मेडिकल छात्रों ने विरोध भी किया था और इस बात को लेकर बीते सोमवार को भी छात्रों के दोनों गुट आमने सामने आ गए थे l
बीते मंगलवार को इंजिनयरिंग कालेज के लडको ने एक एमबीबीएस छात्रा हास्टल की तरफ जा रही थी l तभी इंजीनियरिग छात्रों ने उसके साथ रैगिंग शुरू कर दी और जब मेडिकल छात्रा ने विरोध किया तो उसके साथ बदसलूकी कर दीl छात्रा रोते हुए हास्टल पहुची और अपने साथियों को इसकी सूचना दी तो विवाद खड़ा हो गया l
लगभग एक घंटे तक छात्रों के बीच बवाल चलता रहा
कुछ देर बाद सैकड़ो मेडिकल छात्र और इंजीनियरिग छात्रों के बीच लाठी डंडे निकल आये l पथराव शुरू हो गया हास्टल और क्लास रूम में समेत पूरे कैम्पस में घूम-घूम कर दोनों गुटों के छात्रों एक दूसरे पर पथराव किया l लगभग एक घंटे तक छात्रों के बीच बवाल चलता रहा l दरअसल ये यूनिवर्सिटी शहर से बाहर बनी हुई है तो पुलिस फ़ोर्स को पहुचने भी लम्बा वक्त लग रहा था l स्थानीय थाने की फ़ोर्स तो कैम्पस के अंदर घुसने से भी घबराती रही ,जब पीएसी और कई थानों के फ़ोर्स मौके पर पहुची तब पुलिस अन्दर घुस सकी l
पुलिस ने लाठी पटक कर छात्रों को खदेड़ा इसके बाद स्थिति पर काबू पाया जा सका l एसपी वेस्ट संजीव सुमन के मुताबिक छात्रों का आपस में किसी बात को लेकर विवाद था इसकी जाँच की जाएगी l एतियायत भारी फ़ोर्स तैनात कर दिया है l इसमें जो भी दोषी होगे उनके विरुद्ध कार्यवाई की जाएगी l