TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

एम्स की स्थापना को लेकर संघर्ष तेज, समिति ने शुरु किया सत्याग्रह

Admin
Published on: 19 March 2016 7:35 PM IST
एम्स की स्थापना को लेकर संघर्ष तेज, समिति ने शुरु किया सत्याग्रह
X

गोरखपुरः गोरखपुर में एम्स की स्थापना के लिए मुहीम छेड़ चुके ‘एम्स लाओ संघर्ष समिति’ ने अब अपनी इस मांग को लेकर सत्याग्रह शुरु कर दिया है। शनिवार को सत्याग्रहियों ने बच्चों के साथ मिलकर इंसेफलाइटिस की वजह से मौत के मुंह में समा चुके बच्चों को श्रृद्धांजलि भेंट की।

-समिति ने एम्स की स्थापना को लेकर संघर्ष तेज कर दिया है।

-शनिवार को कई समिति ने मिलकर एम्स लाओ संघर्ष समिति के बैनर तले मंडलयुक्त कार्यालय से सत्याग्रह के दौरान पूर्वांचल में इंसेफलाइटिस की वजह से काल में गाल में समाए मासूम बच्चों को श्रृद्धांजलि अर्पित की।

-इस दौरान नन्हें-मुन्ने बच्चों ने कैंडील जला कर दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की।

-साथ ही बच्चों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से गोरखपुर मे एम्स की स्थापना की मांग की ।

क्या कहा संघर्ष समिति के अध्यक्ष ने

संघर्ष समिति के अध्यक्ष राणा राहुल सिंह ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार के ढुलमुल नीतियों के कारण गोरखपुर मे एम्स कि स्थापना नहीं हो रही है ।

बच्चो ने कहा कि अगर गोरखपुर मे एम्स होता तो इंसेफलाइटिस से असमय हजारों बच्चों की मौत नहीं होती ।



\
Admin

Admin

Next Story