TRENDING TAGS :
हाईवे पर धरने पर बैठे कांवड़िए, कार्रवाई न होने तक जल चढ़ाने से इनकार
बागपत: खेकड़ा थानाक्षेत्र के काठा गांव में हुए हमले को लेकर जिला प्रशासन के खिलाफ कांवडियों ने आंदोलन शुरू कर दिया है। उन्होंने जल चढ़ाने और ग्रहण करने दोनों से भी इनकार कर दिया है। कावड़िए इतने गुस्से में है कि अब वो दिल्ली-यमनोत्री हाईवे पर धरना दे रहे हैं। उनका कहना है कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो जाती है, तब तक वो जल नहीं चढ़ाएंगे। पुलिस ने अभी तक आरोपियों के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है। उधर मामले को गंभीरता से लेते हुए गांव में पुलिस बल के साथ पीएसपी तैनात कर दी गई है। वहीं, जिला प्रशासन पीड़ित कांवड़िओं को समझाने में लगा हुआ है।
क्या है मामला ?
बीते रविवार की रात कुछ असमाजिक तत्वों ने कावंड़ियों पर हमला कर दिया। गाड़ी में आगजनी की गई। कुछ घरों में भी तोड़फोड़ की गई है। कई कांवड़िये बुरी तरह घायल बताए जा रहे हैं। इलाके में सांप्रदायिक तनाव उत्पन्न हो गया। दिल्ली-यमनोत्री हाईवे जाम कर दिया गया। डीएम, एसपी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचेे थे।