×

होली में डीजे बजाने को लेकर दो समुदायों में हुआ बवाल, पुलिस को करना पड़ा हल्का लाठीचार्ज

Rishi
Published on: 14 March 2017 2:06 PM IST
होली में डीजे बजाने को लेकर दो समुदायों में हुआ बवाल, पुलिस को करना पड़ा हल्का लाठीचार्ज
X

कानपुर: होली में गाना बजाने को लेकर लाल कॉलोनी किदवई नगर में दो समुदाय आमने-सामने आ गए। छोटी सी बात पर शुरू हुआ हंगामा देखते-देखते इतना बढ़ गया कि दोनों समुदाय के सैकड़ों लोग जमा हो गए और जमकर बवाल शुरू हो गया। सूचना मिलते ही किदवई नगर पुलिस समेत कई थानों की फ़ोर्स मौके पर पहुंच गई। पुलिस को हालात पर काबू पाने के लिए हल्का लाठीचार्ज भी करना पड़ा। मामले को गंभीरता से लेते हुए एडीएम सिटी और एसपी साउथ भी मौके पर पहुंचे। इस पूरे बवाल में दो पुलिसकर्मी भी घायल हुए। पुलिस ने लोगों को भड़का रहे पार्षद समेत तीन लोगो को हिरासत में लिया है।

क्या है पूरा मामला ?

-जूही लाल कॉलोनी स्थित छप्पन चौराहे पर हर साल की तरह होली का त्योहार मनाया जा रहा था।

-इस दौरान मुस्लिम समुदाय ने एक गाने पर विरोध जताया और गाना बंद करने के लिए कहा।

-विरोध के बाद गाने को बंद भी कर दिया गया, लेकिन ये बात एक पक्ष को नागवार गुजरी और विरोध करने लगा।

-दोनों पक्षों के बीच हुई कहासुनी देखते ही देखते काफी बढ़ गई और पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई।

-लोगों ने जब पुलिस पर पथराव किया तो जवाब में पुलिस को लाठी भांजनी पड़ी।

-देर और बीजेपी पार्षद संदीप जायसवाल समेत तीन लोगो की हिरासत में ले लिया गया।

-पार्षद संदीप जायसवाल की गिफ्तारी से गुस्साए भाजपाइयों ने किदवई नगर थाने का घेराव कर नारेबाजी की।

क्या कहना है एडीएम सिटी का ?

-एडीएम सिटी केपी सिंह के मुताबिक, डीजे में गाना बजाने को लेकर एक पक्ष ने विरोध किया।

-इस विवाद पर दोनों पक्ष आमने सामने आ गए। पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया।

-कुछ लोगों को थाने ले जाया गया। जिन लोगो ने शांति-व्यवस्था को प्रभावित किया है उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story