TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

साम्‍प्रदायिक तनावः असुरक्षा का हवाला देकर अल्पसंख्यकों ने नहीं दफनाया ताजिया

By
Published on: 12 Oct 2016 9:36 PM IST
साम्‍प्रदायिक तनावः असुरक्षा का हवाला देकर अल्पसंख्यकों ने नहीं दफनाया ताजिया
X

गोंडा: साम्प्रदायिक तनाव के चलते जिले में दहशत का माहौल है। कोतवाली नगर क्षेत्र में असुरक्षा का हवाला देकर मोहर्रम का ताजिया चबूतरे पर नहीं रखा गया। इससे नगर में ताजिया का विसर्जन नहीं हुआ। वहीं मंगलवार को दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुए साम्प्रदायिक उपद्रव में पुलिस ने एक ही साम्‍प्रदाय के 17 लोगों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस की इस कार्रवाई को एकतरफा बताते हुए भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष व कैसरगंज से बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह मैदान मे उतर आए हैं। वह अपने समर्थकों के साथ बुधवार की सुबह नौ बजे से ही कोतवाली नगर में धरना दे रहे हैं। घटना के विरोध में जिले के अनेक कस्बे व बाजार बंद हैं।

क्‍या कहा बीजेपी सांसद ने

-बृजभूषण शरण ने कहा कि जिन लोगों ने शांतिपूर्वक दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान गुजर रहे जुलूस पर अनायास पथराव किया।

-पुलिस उन पर केस दर्ज करके अरेस्ट करने के बजाय जुलूस के साथ चल रहे लोगों पर एकतरफा कार्रवाई कर रही है।

-प्रशासन की इस अन्यायपूर्ण कार्रवाई का पुरजोर विरोध किया जाएगा।

hindu

हिंदू संगठनों ने किया बंद का आह्वान

-मंगलवार की रात हुई इस घटना की खबर जिले में जंगल में आग की तरह फैल गई।

-कस्बों व बाजारों में हिन्दूवादी संगठनों ने दुर्गा प्रतिमाओं पर पथराव और हिन्दूवादी नेताओं के एकतरफा गिरफ्तारी के विरोध में बंद का आह्वान किया।

-कई हिन्दू संगठनों ने मुख्यालय समेत बाजारों व कस्बों में विरोध प्रदर्शन भी किया।

-जिला मुख्यालय समेत नवाबगंज, वजीरगंज, परसपुर, बेलसर, खरगूपुर, मनकापुर समेत कई बाजारों में अधिकांश दुकानें बंद हैं।

-बाजारों में सन्नाटा है। चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बल तैनात हैं।

-प्रशासन ने नगर में धारा 144 का सख्ती से अनुपालन शुरू करवा दिया है।

-नगर को कई सेक्टर में विभक्त करके मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं।

-फिलहाल जिले भर में तनाव की स्थिति है और प्रशासन दोनों समुदाय के लोगों से बातचीत कर समाधान खोजने में लगा है।

क्‍या हुआ था मंगलवार को

मंगलवार की देर शाम थाना कोतवाली नगर के गुड्डूमल चैराहे के पास दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के जुलूस पर एक धार्मिक स्थल के पास से पत्थर फेंके गए। केन्द्रीय दुर्गा पूजा समिति के पदाधिकारियों ने पथराव करने वालाें के खिलाफ केस दर्ज करके गिरफ्तारी की मांग करते हुए नूरामल मंदिर के समीप सड़क पर ही धरने पर बैठ गए और जुलूस को रोक दिया।

प्रशासन के काफी देर तक समझाने के बाद भी जब लोग धरने से नहीं उठे तो पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करके लोगों को तितर-बितर करने का प्रयास किया। इस बीच दोनों तरफ से पथराव हो गया। पीएसी के उप सेनानायक बीबी चैरसिया समेत कई अन्य लोगों को चोटें आईं। एक मजिस्ट्रेट की गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस ने बीजेपी नेता महेश तिवारी समेत 17 व्यक्तियों को नामजद करते हुए सैकड़ों अज्ञात लोगों केस दर्ज किया है।

मोहर्रम कंमेटी के अध्यक्ष मेंहदी रजा ने क्या कहा

-प्रशासन ने पुख्ता सुरक्षा प्रबंध करने का आश्वासन दिया था।

-किन्तु हमें उनके इस आश्वासन पर भरोसा नहीं है।

-क्योंकि मंगलवार को जब तमाम पुलिस फोर्स की मौजूदगी में उपद्रव हो गया तो बुधवार को अशांत माहौल में ताजिया का जुलूस निकालना -उचित नहीं था।

-ताजियादारों से वार्ता की गई किन्तु उनके मन में दहशत इस कदर हावी है कि वह किसी कीमत पर जुलूस निकालकर ताजिया को सुर्पुद-ए-खाक को राजी नहीं हुए।

अपर पुलिस अधीक्षक आरके सिंह ने क्या कहा

-प्रशासन ने मोहर्रम कमेटी से वार्ता कर उन्हें सुरक्षा का आश्वासन दिया था।

-किन्तु उनके पदाधिकारियों ने कहा कि दुर्गा प्रतिमाओं के विर्सजन के दौरान बवाल हो चुका है और इसको लेकर प्रतिक्रिया हो सकती है।



\

Next Story