×

हरदोई रेल हादसा: मृतकों के परिजनों को मिली मुआवजे की चेक

Shivakant Shukla
Published on: 11 Nov 2018 7:26 PM IST
हरदोई रेल हादसा: मृतकों के परिजनों को मिली मुआवजे की चेक
X

हरदोई: यहां के सण्डीला उमरताली स्टेशन के बीच कार्य करने के दौरान ट्रैक पर आई अकाल तख्त एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आकर चार रेल कर्मियों की मौत के मामले में मुरादाबाद से आये सीनियर डीपीओ विपुल गोयल ने मृतकों के परिजनों को 25-25 लाख रुपये के मुआवजे की चेकें सौंपी।

डीपीओ ने बताया कि वर्क मैन कंपनसेशन एक्ट के तहत डीएम के द्वारा प्रत्येक परिवार को अलग से सहायता राशि भी दी जाएगी और उनका प्रयास है कि जल्द ही सभी के परिवार के एक व्यक्ति को नौकरी मिल जाये इसके लिए कागज तैयार कराए जा रहे है।

ये भी पढ़ें- आतंकवाद पर जवाबदेही को लेकर UN पर बरसा भारत, कहा कुछ ऐसा

बता दें की 5 नवंबर को हरदोई के सण्डीला उमरताली स्टेशन के बीच बड़ा ट्रेन हादसे हुआ था।यहाँ अप लाइन की रेल पटरी की दुरुस्तीकरण का काम चल रहा था जिसके ऊपर गैंग नम्बर 6 जो रेलवे की थी वह काम कर रही थी।इसी पटरी पर काम के दौरान अचानक अकाल तख्त एक्सप्रेस धड़धड़ाती हुई गुजर गई जिससे चार रेलकर्मियों की कटकर मौके पर ही मौत हो गयी और इस हादसे के बाद वहां कोहराम मच गया।

ये भी पढ़ें- राजस्थान में कांग्रेस के दो नेता हैं सीएम इन वोटिंग, नाम का हुआ ऐलान

हादसे की जानकारी लगते ही रेलवे विभाग में हड़कंप मच गया और अधिकारी कर्मचारी मौके की तरफ दौड़ पड़े।यहां हादसे की जानकारी पाकर सीओ सण्डीला नागेश मिश्र कोतवाली जगदीश चन्द्र भी भारी संख्या में पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा भरा।हादसे की जानकारी पाकर रेल कर्मियों के परिजन भी मौके पर पहुंचे।मृतकों में संडीला के 6 नंबर गैंग इंजीनियरिंग बिभाग के कर्मचारी कौशल (30) पुत्र ब्रजमोहम, राजेश (32) पुत्र दयाराम, राम स्वरूप (59) पुत्र मोहमक लोहार, राजेन्द्र (28) पुत्र प्रभुदयाल शामिल हैं।

ये भी पढ़ें- शर्मनाक: ये है मंत्री जी के स्वच्छ भारत कार्यक्रम में गंदगी की तस्वीरें



Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story