×

यहां हो गया एक पेड़ का मर्डर, लोगों ने ऐसे दिखाया आक्रोश

sudhanshu
Published on: 14 July 2018 3:44 PM IST
यहां हो गया एक पेड़ का मर्डर, लोगों ने ऐसे दिखाया आक्रोश
X

हरदोई: अभी तक आपने किसी इंसान के मर्डर पर लोगों को आक्रोश व्‍यक्‍त करते देखा या सुना होगा। लेकिन शनिवार को जिले में एक अजब गजब मामला सामने आया। यहां किसी ने एक जामुन के पेड़ को मनमाने तरीके से काट डाला। जब सुबह लोग उठे तो उन्‍हें ये देखकर बड़ा गुस्‍सा आया। इसके बाद उन्‍होंने बकायदा एक शोकसभा आयोजित करके पेड़ को श्रद्धांजलि दे डाली।

रखा गया दो मिनट का मौन

इनवायरमेंट एक्टिविस्‍ट राकेश पांडे ने बताया कि शहर कोतवाली क्षेत्र के नघेटा रोड पर मनमाने तरीके से काटे गए जामुन के पेड़ के लिए स्‍थानीय लोगों संग प्रकृति प्रेमियों ने मिलकर एक शोक सभा का आयोजन किया है। इसके अलावा इस वृक्ष की हत्या पर अपना आक्रोश व्यक्त करते हुए दो मिनट का मौन भी रखा गया है। यह सब कुछ प्रशासन के इशारे पर हो रहा है। जिसे तुरंत रोका जाना चाहिए।

पर्यावरण प्रेमी राकेश पांडे ने कहा की प्रशासन को शहरी क्षेत्र में मनमाने तरीके से इस तरह पेड़ों को नहीं कटवाना चाहिए। एक ओर जहां पर्यावरण प्रेमी पौधे लगाकर समाज में एक अच्छा संदेश दे रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ पेड़ों के इस तरह के कटान से लोगों में ज़बरदस्त आक्रोश है।

sudhanshu

sudhanshu

Next Story