×

पूर्व शिक्षक MLC ओमप्रकाश शर्मा के निधन पर शोक, स्कूलों में दी गयी श्रद्धांजलि

पूर्व शिक्षक एमएलसी ओमप्रकाश शर्मा का बीते शनिवार रात करीब 9 बजे निधन हो गया था। मेरठ के शास्त्रीनगर स्थित आवास पर उन्होंने अंतिम सांस ली थी। बता कि उन्होंने 48 साल तक मेरठ-सहारनपुर शिक्षक सीट पर एमएलसी बनकर राज किया।

SK Gautam
Published on: 19 Jan 2021 5:24 PM IST
पूर्व शिक्षक MLC ओमप्रकाश शर्मा के निधन पर शोक, स्कूलों में दी गयी श्रद्धांजलि
X
पूर्व शिक्षक MLC ओमप्रकाश शर्मा के निधन पर शोक, स्कूलों में दी गयी श्रद्धांजलि

लखनऊ:शिक्षक नेता एवं 48 साल तक विधान परिषद के सदस्य रहे ओम प्रकाश शर्मा के निधन पर शिक्षा जगत में शोक का माहौल बना हुआ है। विभिन्न स्कूलों व संस्थाओं में शोक सभाओं का आयोजन किया जा रहा है। राजधानी लखनऊ समेत अन्य जिलों में भी स्कूल पहुंचने वाले शिक्षक एवं विद्यार्थी अपने प्रिय दिवंगत नेता को श्रद्धा सुमन अर्पित कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेशीय मंत्री व प्रवक्ता डॉ आरपी मिश्र ने बताया कि मंगलवार को भी विभिन्न संस्थानों में दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि दी गई है।

1- बाबू त्रिलोकी सिंह इंटर कॉलेज काकोरी में माननीय ओम प्रकाश शर्मा जी को श्रद्धांजलि देते हुए और शोक सभा में भाग लेते हुए शिक्षकों के साथ कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं।

babu triloki singh inter college

2-करामत हुसैन गर्ल्स इंटर कॉलेज में हुई शोकसभा।

karamat husain inter collge

3-मोती नगर के बालिका विद्यालय में हुई शोकसभा।

balika vidhyalay moti nagar

4-हजारी लाल माधिमिक विद्यालय शिक्षकों के साथ कर्मचारी एवं छात्र-छात्राओं ने श्रद्धांजलि दी।

hazari lal vidhyalay

5-बी. एन. लाल वोकेशनल इंटर कॉलेज आलमबाग लखनऊ मे पूर्व एमएलसी माननीय ओम प्रकाश शर्मा जी के निधन पर विद्यालय मे सभी अध्यापकों और कर्मचारियों ने दो मिनट का मौन रख कर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की तथा ईश्वर से उनकी आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान देने कि प्रार्थना की।

b n lal vocational inter college

6-लक्ष्मी नारायण भगवती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में आयोजित शोक सभा।

lakshminarayan bahgwati inter college

7- लखनऊ के नवयुग इंटर कॉलेज में शोक सभा का हुआ आयोजन।

navyug kic inter college

8-राष्ट्रपिता स्मारक इण्टर कॉलेज में आयोजित शोक सभा।

rashtrapita smarak inter college

9-शशी भूषण बालिका इण्टर कालेज लखनऊ में माननीय ओमप्रकाश शर्मा जी को श्रद्धांजलि देते हुए विधालय की शिक्षिकाये।

Chutki Bhandar Girls Inter College

10-चुटकी भण्डार गर्ल्स इंटर कालेज में माननीय ओमप्रकाश शर्मा जी शोक सभा आयोजित की गई।

Chutki Bhandar Girls Inter College-2

11- आदरणीय ओम प्रकाश शर्मा जी के आकस्मिक निधन पर प्रधानाचार्या मोती लाल नेहरू मेमोरियल गर्ल्स इंटर कालेज द्वारा शोक सभा के आयोजन पर शोकाकुल विद्यालय परिवार द्वारा उनकी आत्मा को शांति प्रदान करने के लिए प्रार्थना की गई ।

moti lal neharu inter college

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



SK Gautam

SK Gautam

Next Story