×

Sonbhadra News: सोनभद्र में दिखा राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों और नेपाल के खिलाड़ियों-कलाकारों का महासंगम

Sonbhadra News: 29 राज्यों, केंद्र शासित प्रदेश अंडमान-निकोबार और पड़ोसी देश नेपाल के लगभग 2000 खिलाड़ियों-लोक कलाकारों का महासंगम देखने को मिला।

Kaushlendra Pandey
Published on: 30 Dec 2022 8:13 PM IST
Sonbhadra News
X

Sonbhadra News (Newstrack)

Sonbhadra News: छत्तीसगढ़ सीमा से सटे चपकी इलाके के कारीडांड़ स्थित अखिल भारतीय बनवासी कल्याण आश्रम से संबद्ध सेवा समर्पण संस्थान के सेवाकुंज आश्रम में शुक्रवार को 23वें राष्ट्रीय वनवासी खेलकूद एवं सांस्कृतिक महोत्सव का शानदार आगाज किया गया। इस दौरान 29 राज्यों, केंद्र शासित प्रदेश अंडमान-निकोबार और पड़ोसी देश नेपाल के लगभग 2000 खिलाड़ियों-लोक कलाकारों का महासंगम देखने को मिला। रानी दुर्गावती तीरंदाजी स्टेडियम में आयोजित शुभारंभ कार्यक्रम में जहां विविध संस्कृतियों की झलक देखने को मिली। वहीं अनेकता में एकता का संदेश देते कार्यक्रम आकर्षण का केंद्र बने रहे।

बतौर मुख्य अतिथि सूबे के खेल मंत्री गिरीश चंद्र यादव, अखिल भारतीय बनवासी कल्याण आश्रम के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामचंद्र खराड़ी और आरएसएस के सह सरकार्यवाह रामदत्त ने भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण और मशाल जलाकर महोत्सव का शुभारंभ किया।

विभिन्न राज्यों विदर्भ, देवगिरी, अण्डमान निकोबार, नेपाल की टीमों ने अपने-अपने अंदाज में मार्च पास्ट निकाला, जिसकी सलामी खेलकूद मंत्री गिरीश चंद्र यादव और राष्ट्रीय अध्यक्ष रामचंद्र खराड़ी द्वारा ली गई। विभिन्न राज्यों से आए बच्चो-कलाकारों ने भी अपनी खेल प्रतिभा दिखाई। जशपुर की टीम ने स्वागत गान की प्रस्तुति दी।

साहस, चरित्र और आत्मविश्वास से भारत को बनाएं विश्व गुरू: रामदत्त

शुभारंभ कार्यक्रम में आरएसएस के सह सर कार्यवाह रामदत्त ने कहा कि भारत ने हमेशा दुनिया को दिशा देने का काम किया। खेल में भी भारत विश्व गुरू बनने की तरफ तेजी से बढ रहा है।

मेजर ध्यानचन्द, गोपीचंद, राहुल द्रविड़, साहिना नेहवाल पीवी सिधु जैसे खिलाड़ियों का उदाहरण देते हुए कहा कि नई पीढ़ी को ऐसे खिलाड़ियों से सीख लेने की जरूरत है। कहा कि किसी भी लक्ष्य तक पहुंचने के लिए नियमित अभ्यास जरूरी है। उन्होंने साहस ,चरित्र और आत्मविश्वास को एक सूत्र में पिरोने के गुर भी बताए।

पीएम मोदी के संकल्प को मजबूती देते हैं ऐसे आयोजनः गिरीशचंद्र यादव

खेलमंत्री गिरीशचंद्र यादव ने कहा कि बौद्धिक और सास्कृतिक दोनों क्षमता का विकास होता है प्रदेश सरकार खेलकूद कार्यक्रम को बढावा देने के लिए लगातार काम कर रही है। मेजर ध्यानचंद विश्वविद्यालय को लेकर हो रही पहल को इस दिशा में बड़ा कदम बताया। कहा कि खिलाड़ी सदेव खेल को खेल भावना से खेलें।

हार भी जाएं तो अगली बार जीत कर जाएं। खेल के क्षेत्र में आरएसएस की पहल को सराहनीय बताते हुए कहा कि सिफ खेल ही नहीं, अन्य सामाजिक कार्यों में भी आरएसएस की भूमिका काफी महत्वपूर्ण है।

शिक्षा के क्षेत्र में विद्याभारती और क्रीडा भारती का योगदान अमूल्य बताया। कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्रएक भारत एक राष्ट्र के संकल्प को लेकर आगे बढ़ रहे हैं। राष्ट्रीय बनवासी खेलकूद एवं सांस्कृतिक महोत्सव जैसे आयोजन, उनके संकल्प को मजबूती देते हैं।

इन लोगों ने भी बढ़ाया खिलाड़ियों-कलाकारों का हौसला

समाज कल्याण मंत्री संजीव सिंह गोंड., अखिल भारतीय महामंत्री योगेश बापट, राज्यसभा सांसद रामशकल, बाबा कुंदन दास महाराज, अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम के उपाध्यक्ष सतेंद्र, डा. एचके नागू, सेक्रेटरी नेपाल प्रेम तुलांग, सेवा समर्पण संस्थान के प्रदेश सह संगठन मंत्री आनंद आदि ने भी विभिन्न राज्यों से आए खिलाड़ियों और लोक कलाकारों का हौसला बढ़ाया।

संचालन डा. वीर अभिमन्यु सिह ने किया। बता दें कि इस दौरान जहां तीरंदाजी, खो-खो, कबड्डी आदि प्रतियोगिताएं होंगी। वहीं बनवासी लोककला से जुड़ें सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रतियोगिताएं देखने को मिलेगी।

Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story