×

मोदी की रैली से पहले कांग्रेेसियों ने दिखाए काले झंडे, जलाया पीएम का पुतला

By
Published on: 19 Dec 2016 12:16 PM IST
मोदी की रैली से पहले कांग्रेेसियों ने दिखाए काले झंडे, जलाया पीएम का पुतला
X

कानपुर: पीएम मोदी की रैली को लेकर बीजेपी कार्यकर्ता उत्साहित हैं तो विपक्षी दल इस रैली के विरोध में उतर आए हैं। कांग्रेस ने सोमवार का दिन काला दिवस के रूप में मनाया। कांग्रेसियों ने काले झंडे लहराने के साथ पीएम मोदी का पुतला फूंका। शहर अध्यक्ष हर प्रकाश अग्निहोत्री की अगुवाई में हुए इस पुतला दहन में प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी मुर्दाबाद के नारे लगे।

कांग्रेसियों ने कहा कि नोटबंदी से पूरा देश परेशान है और बीजेपी रैलियों में मस्त है। आक्रोशित कांग्रेसियों ने कहा कि रैली के विरोध में पूरे शहर में 101 पुतले फूंके जाएंगे। लोकतांत्रिक तरीके से विरोध कर रहे कार्यकर्ताओं और नेताओं को घर में नजरबंद किया जा रहा है । पुतला दहन में कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने शिरकत की और कहा कि बीजेपी को जनता की परेशानियों से मतलब नहीं है लेकिन कांग्रेस पार्टी जनता के साथ है।



Next Story