TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

कांग्रेस घोषणा पत्र में लोगों से मांगा सुझाव

उ.प्र. कांग्रेस घोषणा पत्र समिति की बैठक रविवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में समिति के चेयरमैन राशिद अल्वी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में प्रदेश के सभी जिले और उनके अन्र्तगत आने वाली लोकसभाओं में घोषणा पत्र बैठक करके आम जनता, पार्टी पदाधिकारी, समाजसेवी संस्थाओं और विषय विशेषज्ञों से चर्चा कर घोषणा पत्र के लिए सुझाव मांगने पर जोर दिया गया।

Aditya Mishra
Published on: 3 March 2019 8:00 PM IST
कांग्रेस घोषणा पत्र में लोगों से मांगा सुझाव
X

लखनऊ: उ.प्र. कांग्रेस घोषणा पत्र समिति की बैठक रविवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में समिति के चेयरमैन राशिद अल्वी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में प्रदेश के सभी जिले और उनके अन्र्तगत आने वाली लोकसभाओं में घोषणा पत्र बैठक करके आम जनता, पार्टी पदाधिकारी, समाजसेवी संस्थाओं और विषय विशेषज्ञों से चर्चा कर घोषणा पत्र के लिए सुझाव मांगने पर जोर दिया गया।

बैठक में राशिद अल्वी एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव-सहप्रभारी उ.प्र.सचिन नायक ने घोषणा पत्र समिति के सदस्यों के समक्ष आये कई मुख्य बिंदुओं पर गहन समीक्षा की और उनके सुझाव सुने। बैठक में प्रमुख रूप से बेरोजगारी, भूमिहीन कृषि मजदूर, महिलाओं के सशक्तिकरण, जन-वितरण प्रणाली, बिजली एवं पानी के मुददे, सरकार द्वारा शिक्षकों की अनदेखी, पुरानी पेंशन बहाली, स्कूलों और विद्यालयों की बदहाली, मजदूरों एवं सफाई कर्मचारियों के न्यूनतम वेतन व अधिकार एवं उनके आर्थिक, सामाजिक व्यवस्था और न्याय पर भी चर्चा हुई।

आदिवासियों के जल, जंगल, जमीन के साथ ही दलितों एवं पिछडा वर्ग, अल्पसंख्यकों के ज्वलन्त मुद्दों और उनसे जुड़े हुए तमाम अन्य मुददों पर भी विस्तारपूर्वक चर्चा हुई। बैठक में आम नागरिक को उपरोक्त विषयों पर कानूनी अधिकार कैसे मिले इस पर भी विचार-विमर्श किया गया।

बैठक में राशिद अल्वी और राज बब्बर ने उपरोक्त मुददों पर प्रदेश के सभी जिले और उनके अन्र्तगत आने वाली लोकसभाओं में घोषणा पत्र बैठक करके आम जनता, पार्टी पदाधिकारी, समाजसेवी संस्थाओं और विषय विशेषज्ञों से चर्चा कर घोषणा पत्र के लिए ज्यादा से ज्यादा जनमानस की कांग्रेस घोषणा पत्र में आवाज मिलें, इस पर अधिक जोर दिया गया।

बैठक में प्रमुख रूप से घोषणा पत्र समिति के सदस्य पूर्व केन्द्रीय मंत्री प्रदीप आदित्य जैन, पूर्व सांसद ब्रजलाल खाबरी, डा. हर्षवर्धन श्याम (संयुक्त सचिव, एआईसीसी रिसर्च विभाग), पूर्व विधायक गजराज सिंह, पूर्व एमएलसी हरेन्द्र अग्रवाल, हफीजुर रहमान, युवा कांग्रेस के पूर्वी उप्र के अध्यक्ष नीरज त्रिपाठी उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें...मोदी के 55 महीने कांग्रेस के 55 सालों के शासन से बेहतरः केशव मौर्य



\
Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story