×

यूपी में बंद हो शराब की बिक्री: कांग्रेस ने उठाई मांग, राजस्व से ज्यादा स्वास्थ्य अहम

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने योगी सरकार द्वारा शराब बिक्री का आदेश दिये जाने पर कड़ा एतराज जताया है। उन्होंने कहा है कि कोरोना महामारी का प्रकोप प्रदेश में लगातार बढ़ रहा है। शराब बिक्री के कारण सोशल-डिस्टेंसिंग का पालन न होने पर संक्रमण का खतरा और बढ़ जायेगा।

Shivani Awasthi
Published on: 5 May 2020 9:54 PM IST
यूपी में बंद हो शराब की बिक्री: कांग्रेस ने उठाई मांग, राजस्व से ज्यादा स्वास्थ्य अहम
X

लखनऊ। यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने लाकडाउन में यूपी सरकार के शराब बिक्री के फैसले को घातक बताते हुए सरकार से शराब बिक्री पर तत्काल प्रतिबंध लगाने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि कोरोना महामारी में राजस्व से ज्यादा लोगों का स्वास्थ्य महत्वपूर्ण है।

राजस्व से ज्यादा लोगों का स्वास्थ्य महत्वपूर्ण: अजय कुमार लल्लू

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने योगी सरकार द्वारा शराब बिक्री का आदेश दिये जाने पर कड़ा एतराज जताया है। उन्होंने कहा है कि कोरोना महामारी का प्रकोप प्रदेश में लगातार बढ़ रहा है। शराब बिक्री के कारण सोशल-डिस्टेंसिंग का पालन न होने पर संक्रमण का खतरा और बढ़ जायेगा।

विशेष पैकेज के प्रावधान की मांग

उन्होंने कहा कि लॉकडाउन में प्रदेश के किसान, सब्जी उत्पादक, दुग्ध उत्पादकों पर बुरा असर पड़ा है। सरकार को इन वर्गों की सहायता के लिये विशेष पैकेज का प्रावधान करना चाहिये। लेकिन योगी सरकार में जगह-जगह से यह खबर आ रही है कि सब्जी दुकानों को तितर-बितर किया जा रहा है। दूध उत्पादकों और वितरकों का उत्पीड़न किया जा रहा है। जिसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें- दारू के लिए गजब की दीवानगी, शौकीनों के साथ ही राज्य सरकारें भी क्यो थीं बेकरार

कोरोना योद्धाओं के लिए पीपीई किट्स और मास्क कराएं उपलब्ध

अजय कुमार ने कहा कि इस समय प्रदेश सरकार का मुख्य काम कोरोना महामारी की रोकथाम, डॉक्टरों, नर्सो, टेक्नीशियनों तथा सफाईकर्मियों को पीपीई किट्स और मास्क उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी है, प्रवासी मजदूरों और जरूरतमंद लोगों को सुचारू रूप से घर पहुंचाने का है। सरकार को शराब बिक्री से ज्यादा इन मुद्दों पर काम करना चाहिये।

यूपी भर में शराब की दुकानों पर सुबह से ही लगी लाइन

बता दें कि यूपी सरकार ने सोमवार से पूरे प्रदेश में सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करते हुए शराब की सशर्त बिक्री की मंजूरी दी थी। इससे सोमवार सुबह से ही यूपी भर में शराब की दुकानों पर सुबह से ही लाइन लगनी शुरू हो गई थी। कई जगह तो यह लाइन एक किमी. तक लम्बी हो गई थी। आबकारी विभाग ने एक दिन में ही करीब 100 करोड़ रुपये राजस्व मिलने का दावां किया। हालांकि इस दौरान कई जगह सोशल डिस्टेन्सिंग की भी जम कर धज्जियां उड़ी।

मनीष श्रीवास्तव

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Shivani Awasthi

Shivani Awasthi

Next Story