×

Etawah News: हम अडानी के हैं कौन? को लेकर कांग्रेस ने मोदी सरकार पर साधा निशाना

Etawah News: मलखान सिंह यादव ने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधाते हुए कहा कि देश में लगातार महंगाई बढ़ती जा रही है, बेरोजगारी चरम पर पहुंच गई है, भाजपा बस पूंजीपतियों पर ध्यान दे रही है।

Ashraf Ansari
Published on: 22 Feb 2023 5:45 PM IST
Etawah News
X

File Photo of Congress District President Malkhan Singh Yadav (Pic: Newstrack)

Etawah News: कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष मलखान सिंह यादव ने देश में बढ़ती महंगाई को लेकर सरकार को घेरा और अडानी पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सरकार अडानी पर क्यों मेहरबान हो रही है, अडानी ग्रुप की वजह से जनता का रुपया डूब गया है, सरकार इसके लिए कमेटी क्यों नहीं बना रही। इटावा में कांग्रेस पार्टी के कार्यालय में जिला अध्यक्ष मलखान सिंह यादव के द्वारा एक प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया गया। इस दौरान मलखान सिंह यादव ने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधाते हुए कहा कि देश में लगातार महंगाई बढ़ती जा रही है, बेरोजगारी चरम पर पहुंच गई है, भाजपा बस पूंजीपतियों पर ध्यान दे रही है, गरीब जनता पर कोई भी सरकार का ध्यान नहीं है।

सत्ता में आने से पहले बीजेपी ने जनता को तरह-तरह के ख्वाब दिखाए थे, सत्ता में आने के बाद जनता से किए हुए एक भी वादा पूरा नहीं किया है। बस देश में महंगाई और बेरोजगारी सरकार ने ला दी है। बीजेपी सरकार से हर वर्ग, हर समाज के लोग काफी परेशान हैं और बीजेपी सरकार को जनता 2024 के लोकसभा चुनाव में सबक जरूर सिखाएगी।

अडानी ग्रुप पर सरकार क्यों है मेहरबान

मलखान सिंह ने अडानी ग्रुप को लेकर अडानी और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा और कहा कि अडानी समूह बहुत ही कम समय में भारत के हवाई अड्डों का सबसे बड़ा संचालक कैसे बन गया। अडानी समूह 13 बंदरगाहों और टर्मिनल्स को नियंत्रित करता है, सरकारी रियायत वाले बंदरगाह बिना किसी बोली के अडानी समूह को बेच दिए गए हैं। बिना किसी अनुभव के रक्षा के क्षेत्र में ड्रोन, इलेक्ट्रॉनिक्स, छोटे हथियार और विमान रखरखाव जैसे क्षेत्रों में अडानी समूह ने संयुक्त उपक्रम स्थापित कैसे कर लिए हैं।

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने पिछले 9 सालों से सीएजी, सीबीआई जैसी सभी सरकारी एजेंसियों और संस्थाओं पर चाहे नियंत्रण कर लिया हो लेकिन सत्य हमेशा सामने आ ही जाता है उसे आईडी सीबीआई का इस्तेमाल कर दबाया नहीं जा सकता है।

Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story