×

VIDEO: कांग्रेसी नेता ने पेट्रोल पंप मैनेजर को पीटा, दर्ज नहीं हुआ केस

By
Published on: 27 July 2016 2:09 PM IST
VIDEO: कांग्रेसी नेता ने पेट्रोल पंप मैनेजर को पीटा, दर्ज नहीं हुआ केस
X

बुलंदशहरः एक तरफ कांग्रेस यूपी में अपने पांव जमाने के लिए रैलियां कर जनता को लुभा रही है तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस नेता अपनी गुंडागर्दी दिखा रहे हैं। बुलंदसहर के खुर्जा सिटी में कांग्रेस नेता शेखर पंडित ने एक पेट्रोल पंप मैनेजर की पिटाई कर दी। मैनेजर का कसूर सिर्फ इतना था कि जब नेता जी पेट्रोल लेने पहुंचे तो वह अपने चैंबर से साहब को सलाम करने नहीं आया।

नेताजी ने दी धमकी

-कांग्रेस नेता एक-दो मिनट नहीं करीब दस मिनट तक मैनेजर और पंप कर्मियों को पीटते रहे।

-नेताजी का जब दिल भर गया तो उन्होंने पिटे हुए लोगो को धमकी भी दी।

-अगर थाने में शिकायत करने की सोची तो अंजाम बहुत बुरा होगा।

-यह पूरा वाकया पेट्रोल पम्प पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।

-नेताजी ने यह भी कहा कि पुलिस में दम नहीं कि उनके खिलाफ केस दर्ज करे।

-शिकायत देने के बाबजूद खुर्जा सिटी पुलिस ने अभी तक केस दर्ज नहीं किया है।



Next Story