×

Rahul Gandhi: रामलला का दर्शन करने रामनगरी आ सकते हैं राहुल गांधी, सामने आई ये बड़ी जानकारी

Rahul Gandhi: राहुल गांधी रामनगरी में जल्द रामलला का दर्शन पूजन करने आ सकते हैं। यह संभावना राहुल गांधी के मुख्य सलाहकार एवं राजीव गांधी फाउंडेशन के सीईओ विजय महाजन की बीते सोमवार को अयोध्या की गोपनीय यात्रा और साधु संतो से मुलाकात के बाद जताई गई है।

Jugul Kishor
Published on: 26 Sept 2023 11:47 AM IST (Updated on: 26 Sept 2023 11:54 AM IST)
Rahul Gandhi
X

Rahul Gandhi (Social Media)

Rahul Gandhi: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व वायनाड से सांसद राहुल गांधी के अयोध्या दौरे को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है। राहुल गांधी रामनगरी अयोध्या में जल्द रामलला का दर्शन पूजन करने आ सकते हैं। यह संभावना राहुल गांधी के मुख्य सलाहकार एवं राजीव गांधी फाउंडेशन के सीईओ विजय महाजन की बीते सोमवार को अयोध्या की गोपनीय यात्रा और साधु संतो से मुलाकात के बाद जताई गई है।

राहुल गांधी को सनातन संस्कृति के प्रति नकारात्मक रवैये से बचने की सलाह

यात्रा के दौरान विजय महाजन ने कुछ संतो सहित रामजन्मभूमि के मुख्य अर्चक आचार्य सत्येंद्रदास से उनके रामघाट स्थित आश्रम सत्यधाम पहुंचकर मुलाकात की। विजय महाजन के साथ राहुल गांधी की टीम के दो से तीन सदस्य मौजूद थे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मुख्य अर्चक से मुलाकात के दौरान महाजन ने कांग्रेस के नेतृत्व को लेकर मार्गदर्शन मांगा। आचार्य सत्येंद्रदास के अनुसार उन्होने महाजन को कांग्रेस में शीर्ष स्तर पर सामूहिक नेतृत्व विकसित करने और राम मंदिर से लेकर सनातन संस्कृति के प्रति नकारात्मक रवैये से बचने की सलाह दी।

विजय महाजन ने संतो से की मुलाकात

रामलला के मुख्य अर्चक से आधा घंटे की मुलाकात के बाद विजय महाजन ने लौटते समय भविष्य में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के अयोध्या आने और रामलला का दर्शन करने बात कहकर उनकी राय ली। अयोध्या यात्रा के दौरान विजय महाजन ने जिन संतों से मुलाकात की उनमें जानकीघाट बड़ास्थान के महंत जन्मेजयशरण का भी नाम शामिल है। इस भेंट के बाद महंत जन्मेजयशरण ने कहा कि यह भेंट बहुत ही धार्मिक थी, इसे राजनीति से नहीं जोड़ा जाना चाहिए। राहुल गांधी के अयोध्या आने और रामलला के दर्शन करने की बात पर महंत जन्मेजयशरण ने कहा कि तो इसमें झिझक जैसी कोई बात नहीं है। राहुल ही नहीं किसी को भी अयोध्या आने, रामलला और बजरंगबली का दर्शन करने और पुण्य सलिला सरयू के आचमन का अधिकार है।



Jugul Kishor

Jugul Kishor

Content Writer

मीडिया में पांच साल से ज्यादा काम करने का अनुभव। डाइनामाइट न्यूज पोर्टल से शुरुवात, पंजाब केसरी ग्रुप (नवोदय टाइम्स) अखबार में उप संपादक की ज़िम्मेदारी निभाने के बाद, लखनऊ में Newstrack.Com में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। भारतीय विद्या भवन दिल्ली से मास कम्युनिकेशन (हिंदी) डिप्लोमा और एमजेएमसी किया है। B.A, Mass communication (Hindi), MJMC.

Next Story