TRENDING TAGS :
PM मोदी और बाबा रामदेव पर संजय निरुपम का विवादित बयान, CM अखिलेश का समर्थन
संजय निरूपम ने भाजपा नेताओं को भ्रष्ट बताया। उन्होंने कहा कि नोटबंदी के बाद बीजेपी के तड़ीपार राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के अकाउंट में 500 करोड़ रुपए आए। संजय निरुपम ने अमित शाह को तड़ीपार बताते हुए के अकाउंट की जांच कराने की मांग की।
वाराणासी: कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने नोटबंदी के लिए पीएम मोदी और बाबा रामदेव के लिए विवादित बयान दिया है। निरुपम शुक्रवार को सवाल सत्याग्रह आंदोलन के तहत वाराणसी में थे। निरुपम ने आपत्तिजनक शब्दों के साथ कहा कि इन दोनों ने कहां से पढ़ाई की है, यह किसी को नहीं पता।
मोदी और बाबा पर बरसे निरुपम
-संजय निरूपम ने भाजपा नेताओं को भ्रष्ट बताया।
-उन्होंने कहा कि नोटबंदी के बाद बीजेपी के तड़ीपार राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के अकाउंट में 500 करोड़ रुपए आए।
-संजय निरुपम ने अमित शाह को तड़ीपार बताते हुए के अकाउंट की जांच कराने की मांग की।
-कार्ड चलाने वाली कम्पनियो की दलाली के लिए कैशलेस की बात की जा रही है।
-कांग्रेस नेता ने कहा कि कार्ड चलाने वाली कंपनियों से नोटबंदी करके दलाली खाई जा रही है।
अखिलेश का समर्थन
-संजय निरुपम ने कहा कि ढेरों नियम बदलने का फायदा उठाकर लोगों ने सारा काला धन सफेद कर लिया।
-उन्होंने बाबा रामदेव को लाला रामदेव बताते हुए कहा कि वही मोदी के आर्थिक सलाहकार हैं।
-उन्होंने बताया कि अगले साल से पूरे देश में कांग्रेस पार्टी आंदोलन करेगी।
-वाराणसी में 6 तारीख को कलेक्ट्रेट का घेराव होगा और 8 तारीख को कांग्रेस की महिला विंग पीएम मोदी की सद्बुद्धि के लिए थाली पीटेंगी।
-यूपी में सपा की चल रही अंर्तकलह पर संजय ने कहा कि सपा में बिखराव हो गया है। चाहता हूं कि अखिलेश इससे बाहर निकल कर अकेले चुनाव लड़ें।
आगे स्लाइड्स में देखिए कुछ और फोटोज...