×

बुलंदशहर गैंगरेप विक्टिम फैमिली से मिलीं शीला दीक्षित, झेलना पड़ा विरोध

By
Published on: 4 Aug 2016 2:00 PM GMT
बुलंदशहर गैंगरेप विक्टिम फैमिली से मिलीं शीला दीक्षित, झेलना पड़ा विरोध
X

नोएडा: बुलंदशहर गैंगरेप विक्टिम फैमिली से गुरुवार को मिलने पहुंची दिल्ली की पूर्व सीएम और यूपी में कांग्रेस की सीएम प्रत्याशी शीला दीक्षित को पब्लिक का भारी विरोध झेलना पड़ा। शीला दीक्षित के साथ कांग्रेस का प्रतिनिधि मंडल भी था। पब्लिक ने शीला दीक्षित वापस जाओ के नारे लगाए। बाद में, शीला दीक्षित और प्रतिनिधि मंडल ने विक्टिम फैमिली से एक घंटे तक बातचीत की और उन्हें आश्वस्त किया कि कांग्रेस आपके साथ है। बता दें, कि इससे पहले बीजेपी का प्रतिनिधि मंडल भी विक्टिम फैमिली से मिल चुका है।

यह भी पढ़ें ... सेल्स गर्ल को लिफ्ट देकर जंगल में गैंगरेप, कपड़े भी ले भागे बदमाश

कांग्रेस ने दिया आश्वासन

-कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल के पहुंचते ही लोगों ने एक टुक जवाब देते हुए कहा कि अब आप लोग क्यों आए हैं। अब आप क्या करेंगे।

-शीला ने विक्टिम फैमिली के परिवार की हर संभव मदद करने के वादा किया।

-शीला दीक्षित ने कहा कि विक्टिम फैमिली जहां कहेगा वहां उनके बच्चों का एडमिशन कराया जाएगा।

-यही नहीं कानूनी रूप से भी विक्टिम फैमिली की मदद की जाएगी।

यह भी पढ़ें ... बुलंदशहर रेप केस के पीड़ित परिवार से मिले बीजेपी अध्यक्ष केशव मौर्या

सरकार से मांगा जवाब

शीला दीक्षित ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस प्रदेश की सरकार बहु-बेटियों की इज्जत और उन्हें सुरक्षित माहौल नहीं दे सकती वहां की सरकार को बर्खास्त करते हुए राष्ट्रपति शासन लगा दिया जाना चाहिए। शीला दीक्षित ने किसी का नाम ना लेते हुए कहा कि जो भी राजनेता गलत या अपशब्दों की राजनीति कर रहे हैं, उन्हें भी तत्काल प्रभाव से हटा दिया जाना चाहिए।

Next Story