×

धारा-370 को लेकर इस कांग्रेस विधायिका ने किया राहुल गांधी का विरोध   

अपना विचार व्यक्त करते हुए कहा कि यह एक एतिहासिक फैसला है और इस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इससे जम्मू कश्मीर के लोग मुख्यधारा से जुड़ जाएंगे। एक विधायक की हैसियत से मैं इस फैसले का स्वागत करती हूं।

SK Gautam
Published on: 6 Aug 2019 9:03 PM IST
धारा-370 को लेकर इस कांग्रेस विधायिका ने किया राहुल गांधी का विरोध   
X

लखनऊ: ये एक विरोधाभास ही है कि जहां कांग्रेस पार्टी ने भले ही जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने का विरोध किया है । वहीं रायबरेली की सदर सीट से कांग्रेस विधायक अदिति सिंह ने मोदी सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है।

अपना विचार व्यक्त करते हुए कहा कि यह एक एतिहासिक फैसला है और इस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इससे जम्मू कश्मीर के लोग मुख्यधारा से जुड़ जाएंगे। एक विधायक की हैसियत से मैं इस फैसले का स्वागत करती हूं।

ये भी देखें : जम्मू-कश्मीर से 370 खत्म, लेकिन इन राज्यों में अभी भी नहीं खरीद सकते हैं जमीन

नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद ने किया फैसले का विरोध

बता दें कि सदन में नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद ने फैसले का विरोध करते हुए कहा था कि अतिरिक्त सुरक्षाबल भेजे जाने के बाद से ही आशंकाएं थीं।

गृहमंत्री अमित शाह सदन में आए तो एटम बम फट गया। जम्मू-कश्मीर के इतिहास की शुरुआत वहां के प्रधानमंत्री के साथ हुई थी, लेकिन अब आपने उसे लेफ्टिनेंट गवर्नर पर लाकर खत्म कर दिया है, ताकि आप चपरासी भी खुद नियुक्त कर सकें। वोट के लिए कश्मीर के टुकड़े कर दिए। भाजपा ने संविधान की हत्या कर एक राज्य का इतिहास ही खत्म कर दिया।

ये भी देखें : यूपी: 28 सहायक लेखा परीक्षा अधिकारियों को जिला लेखा परीक्षा अधिकारी के पद पर मिली पदोन्नति

जानें, क्या है अनुच्छेद 370

भारतीय संविधान की धारा-370 जम्मू-कश्मीर राज्य को विशेष दर्जा प्रदान करती है। धारा-370 भारतीय संविधान का एक विशेष अनुच्छेद यानी धारा है, जो जम्मू-कश्मीर को भारत में अन्य राज्यों के मुकाबले विशेष अधिकार प्रदान करती है।

भारतीय संविधान में अस्थायी, संक्रमणकालीन और विशेष उपबन्ध सम्बन्धी भाग 21 का अनुच्छेद-370 जवाहरलाल नेहरू के विशेष हस्तक्षेप से तैयार किया गया था।

SK Gautam

SK Gautam

Next Story