TRENDING TAGS :
गोरखपुर मामले पर कांग्रेस ने योगी से पूछा- बताएं अभी कितने और बच्चे मरेंगे
लखनऊ: यूपी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजबब्बर ने रविवार (13 अगस्त) को योगी सरकार को 'हत्यारी' करार दिया। कहा, कि 'गोरखपुर के अस्पताल में 70 बच्चे मरे नहीं, बल्कि उनकी हत्या की गई।' कांग्रेस सांसद ने कहा, मैं पूरी जिम्मेदारी से कह रहा हूं कि 'बच्चों की मौत नहीं हुई, उनकी हत्या हुई है। बीजेपी सरकार हत्यारी है। मैं हत्यारी सरकार से पूछना चाहता हूं कि अभी कितने और बच्चे मरेंगे।'
राजबब्बर बोले, कि 'गोरखपुर में हुआ ये हत्याकांड शर्मनाक है। इसलिए शर्मनाक है कि घटना के 48 घंटे पहले सीएम हॉस्पिटल आए थे। यहां के अफसरों-डॉक्टरों के साथ चाय पी रहे थे।'
पूछा- किस बात की जांच हो रही?
कांग्रेस नेता ने कहा, 'सीएम योगी कह रहे हैं कि जांच गठित की गई है। मैं पूछना चाहता हूं कि ये किस बात की जांच की जा रही है। सरकार तो अपने फैसले में पहले ही कह चुकी है कि ये मौतें ऑक्सीजन की कमी की वजह से नहीं हुईं।'
लगता ही नहीं ये सीएम का क्षेत्र है
राजब्बबर ने कहा, 'मैं योगी के चुनाव क्षेत्र गोरखपुर शनिवार को गया था। वो यहां से लगातार सांसद हैं। अब वे राज्य के सीएम हैं। लगता ही नहीं कि ये उनका क्षेत्र है।'