×

कांग्रेस का एक अौर पाेस्‍टर वार, अब राम मंदिर पर बीजेपी को घेरा

Newstrack
Published on: 12 Jun 2016 9:15 AM GMT
कांग्रेस का एक अौर पाेस्‍टर वार, अब राम मंदिर पर बीजेपी को घेरा
X

कानपुर: इलाहाबाद में होने वाली बीजेपी कार्यकारिणी बैठक से पहले कांग्रेस ने बीजेपी पर पोस्टर वार किया। पोस्टर में राम मंदिर से जुड़े बीजेपी के बड़े नेताओं के बयान के साथ एक स्लोगन "भाजपा का चुनावी झाम चुनाव से पहले याद आये राम" लिखा गया है।

क्या है मामला ?

-कानपुर शहर कांग्रेस कमेटी के महासचिव संदीप शुक्ला ने शहर में कई जगह भाजपा पर कटाक्ष करती होर्डिंग्स लगाई हैं।

-कांग्रेस का मानना है कि इलाहाबाद में होने वाली बैठक में चुनाव का मुख्य एजेंडा राम मंदिर होगा।

-इस पर ही चुनाव लड़ने की तयारी में बीजेपी जुटी है।

-यदि वह चुनाव जीतेगी तो आम आदमी की स्थिति पोस्टर में बैठे शख्स की तरह हो जाएगी।

क्या है पोस्टर में ?

-पोस्टर में भाजपा के बड़े नेताओ लालकृष्ण आडवाणी,डॉ मुरली मनोहर जोशी ,उमा भारती और अमित शाह के राम मंदिर पर दिए गए बयानों के साथ उनकी फोटो दिखाया गया है।

-एक तरफ भगवान राम तो दूसरी तरफ सिर पर हाथ रखे आम आदमी का फोटो है|

-होर्डिंग में एक स्लोगन "भाजपा का चुनावी झाम चुनाव से पहले याद आये राम,जनता को मुर्ख बनाना इनका काम ,भारतीय जनता पार्टी जिनका नाम " लिखा हुआ है।

संदीप शुक्ला ने कहा कि -

-बीजेपी पिछले 25 सालों से जनता को राम मंदिर के नाम पर मुर्ख बना रही है और आज इलाहाबाद की राष्ट्रीय कार्यसमिति की मीटिंग में फिर चुनावी लाभ लेने के लिए राम मंदिर मुद्दा लाने के प्रयास में है।

-इसलिए जनता को भाजपा के झूठ से आगाह करने के लिए कानपुर में होर्डिंग लगाई जा रही है।

Newstrack

Newstrack

Next Story