×

Muzaffarnagar News: कांग्रेस प्रादेशिक भारत जोड़ो यात्रा पहुंची मुज़फ्फरनगर

Muzaffarnagar News: कांग्रेस की प्रादेशिक भारत जोड़ो यात्रा शनिवार को सहारनपुर से होती हुई मुजफ्फरनगर जनपद में पहुंची जिसकी अगुवाई कांग्रेस नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने की।

Amit Kaliyan
Published on: 17 Dec 2022 8:31 PM IST
Congress Regional India Jodo Yatra reached Muzaffarnagar
X

मुज़फ्फरनगर: भारत जोड़ो यात्रा में कांग्रेस नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी: Photo- Social Media

Muzaffarnagar News: इस महीने की 9 तारीख से शुरू हुई कांग्रेस की प्रादेशिक भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) शनिवार को सहारनपुर से होती हुई मुजफ्फरनगर जनपद में पहुंची जिसकी अगुवाई कांग्रेस नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी (Congress leader Naseemuddin Siddiqui) ने की। इस दौरान सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ यह पदयात्रा रुड़की रोड से होती हुई नगर के शिव चौक पर पहुंची जहां पर नसीमुद्दीन सिद्दीकी सहित कांग्रेस नेताओं ने शिव शंकर की पूजा अर्चना की जिसके बाद यह पदयात्रा शहर के मुख्य मार्गो से होती हुई बिजनौर की ओर प्रस्थान कर गई।

इस दौरान कांग्रेस नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि कुछ लोग भारत को तोड़ना चाहते हैं अखंड को विखंडित करना चाहते हैं जात के नाम पर धर्म के नाम पर मंदिर के नाम पर मस्जिद के नाम पर हम सब का सम्मान करते हैं चाय मंदिर हो मैं जीत हो किसी जात धर्म का हो हम इंसान और इंसान की भागीदारी के लिए बेरोजगारी के खिलाफ निकले हैं हम किसानों के ऊपर जो ज्यादती हो रही है उसके लिए निकले हैं।

महंगाई के खिलाफ निकले हैं, महिलाओं को सम्मान दिलाने के लिए निकले हैं राहुल जी- नसीमुद्दीन सिद्दीकी

महंगाई के खिलाफ निकले हैं, महिलाओं को सम्मान दिलाने के लिए निकले हैं राहुल जी ने जो 7 सितंबर से कन्याकुमारी से पदयात्रा शुरू की थी उसी तर्ज पर उन्हीं से प्रेरणा लेकर के हम लोगों ने 9 तारीख को पूरे प्रदेश में पदयात्रा हर जिले में चलाने का फैसला लिया है 3 जनवरी को राहुल गांधी जी की पदयात्रा उत्तर प्रदेश में आ रही है यहां से यह पदयात्रा जाएगी बिजनौर बिजनौर से अमरोहा अमरोहा से संभल संभल से मुरादाबाद मुरादाबाद से रामपुर 22 तारीख को प्रदेशिक पदयात्रा का समापन होगा और उसके बाद 3 जनवरी को जो राष्ट्रीय पदयात्रा राहुल गांधी जी की अगुवाई में आ रही है जिसमें सोनिया गांधी जी भी गई प्रियंका जी भी गई हमारे मुख्यमंत्री गण एवं अन्य नेता और कार्यकर्ता लाखों की तादात में जिसका स्वागत करेंगे।

हम 3 तारीख को उत्तर प्रदेश में यह भाईचारे के लिए हैं यह नफरत तोड़ने के लिए है भारत जोड़ने के लिए है क्योंकि भारत अखंड था और अखंड रखेंगे और कांग्रेस ने हमेशा भारत को अखंड रखने में कोई कसर नहीं छोड़ी है पाकिस्तान और चीन का जहां तक मामला है दल भावना के ऊपर उठकर के हम सारे हिंदुस्तानी एक हैं और हम विदेशियों का डटकर मुकाबला करेंगे हम सबसे पहले हिंदुस्तानी हैं क्योंकि हम भारत जोड़ने निकले हैं कुछ लोग भारत तोड़ना चाहते हैं उनसे मैं कहना चाहता हूं की हवेली झोपड़ी सब का मुकद्दर टूट जाएगा अगर यह साथ हिंदू-मुस्लिम का छूट जाएगा दुआ कीजिए हम में प्यार के रिश्ते रहे दुआ कीजिए हमें प्यार के रिश्ते रहे कायम यह रिश्ता टूट जाएगा तो भारत टूट जाएगा हमको भारत को टूटने नहीं देना है।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story