×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

प्रियंका का सेवा सत्याग्रह, 10 लाख परिवारों को भेजी कोरोना किट

बुधवार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने दस लाख परिवारों के लिए कोरोना किट भेजी है।

Akhilesh Tiwari
Written By Akhilesh TiwariPublished By Ashiki
Published on: 26 May 2021 5:57 PM IST
congress satyagrah
X

Photo-Social Media

लखनऊ: कोरोना की दूसरी (Coronavirus Second wave) लहर में लोगों के घर तक दवा, ऑक्सीजन सिलिंडर (Oxygen cylinder) व ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर (Oxygen concentrator) पहुंचाने वाली कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश के गांवों में कोरोना किट भेजने का एलान किया है।

बुधवार को कांग्रेस (Congress) प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू (Ajay Kumar Lallu) ने दस लाख परिवारों के लिए कोरोना किट भेजी है। उन्होंने बताया कि होम आइसोलेशन में रहने वाले परिवारों को यह दवाएं चिकित्सकों के परामर्श पर दी जाएंगी। इस मौके पर उन्होंने बताया कि कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने पंचायत चुनाव में चुने गए जनप्रतिनिधियों को शुभकामनाएं दी है और कोरोना महामारी से लड़ने के अभियान में शामिल होने की अपील की है।

दस लाख कोरोना किट

कांग्रेस के प्रदेश मुख्यालय पर बुधवार को एक कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने विभिन्न जिलों के लिए दस लाख कोरोना किट (Corona kit) भेजी है। इस मौके पर मीडिया से उन्होंने कहा कि कांग्रेस के सेवा सत्याग्रह के तहत आज से मेरा गांव-मेरा अभियान शुरू किया जा रहा है। कोरोना संक्रमित लोगों के लिए 10 लाख कोरोना किट भेजी जा रही है। इसमें वह सभी दवाएं शामिल हैं जो होम आइसोलेशन के दौरान संक्रमितों को दी जानी हैं। चिकित्सकों के परामर्श से यह दवाएं गांवों व कस्बों में लोगों को उपलब्ध कराई जाएंगी। दवाओं के साथ 15 लाख लीटर सेनेटाइजर भी भेजा जा रहा है।

लोगों को सामान्य उपचार दिलाने में नाकाम योगी सरकार

प्रदेश की चिकित्सा सुविधा व्यवस्था पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि योगी सरकार (Yogi Government) लोगों को सामान्य उपचार दिलाने में नाकाम है। गांवों में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ताले लटक रहे हैं। कोरोना जांच के लिए बनी कमेटियों में मृतक, रिटायर हो चुके और त्यागपत्र दे चुके कर्मचारियों का नाम शामिल कर लिया गया है।

ढोंग है योगी सरकार की निगरानी समितियां

उन्होंने कहा कि योगी सरकार की निगरानी समितियां दरअसल उनका ढोंग है जो लोगों की मदद करने के बजाय उनके दुख का मजाक उड़ा रही है। यह सरकार केवल हवा-हवाई घोषणा करने में मस्त है। मुख्यमंत्री के गृह जिले गोरखपुर के एक -एक गांव में दर्जनों लोगों की मौत हो चुकी है लेकिन यह सब जानकर भी वह अनजान बने हुए हैं। केवल फर्जी घोषणा और झूठे दावों के दम पर कागजों में टीकाकरण और दवाओं का वितरण करा रहे हैं। मुख्यमंत्री आज भले ही अपनी जिम्मेदारियों से भाग रहे हैं लेकिन यह जान लें कि झूठी घोषणाओं से जनता की मुश्किलें कम नहीं होने वाली हैं। उन्हें इसका जवाब जनता ही देगी।

उन्होंने कहा कि राजधानी लखनउ के पीएचसी और सीएचसी सेंटरों पर लोगों को कोरोना वैक्सीन नहीं मिल पा रही है। सेंटरों के ताले तक नहीं खुल रहे हैं। इस मौके पर पूर्व राज्यसभा सदस्य व छत्तीसगढ़ के कांग्रेस प्रभारी डॉ पी एल पुनिया व पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कांग्रेस के सेवा अभियान की जानकारी दी और कहा कि प्रदेश की कोरोना पीड़ित जनता की सेवा करने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ता हर स्तर पर मदद कर रहे हैं।



\
Ashiki

Ashiki

Next Story