×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

राहुल गांधी बोले- कट्टरपंथी जहां भी नफरत फैलाएंगे, कांग्रेस उनके विरोध में मौजूद रहेगी

By
Published on: 3 Oct 2016 12:46 PM IST
राहुल गांधी बोले- कट्टरपंथी जहां भी नफरत फैलाएंगे, कांग्रेस उनके विरोध में मौजूद रहेगी
X

मुरादाबादः राहुल गांधी ने मुरादाबाद में रोड शो के दौरान युवाओं से हाथ मिलाया और उनसे बात की। राहुल गांधी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जहां भी कट्टरपंथी नफरत फैलाएंगे वो चाहे किसी भी धर्म के हों, कांग्रेस पार्टी वहां उनके विरोध में हमेशा मौजूद रहेगी।

राहुल गांधी ने साधा पीएम पर निशाना

राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा- जो जवान सीमा पर है और जो किसान खेत पर पसीना बहा रहा है, मोदी जी आप उनके बारे में तो सोचिए। कांग्रेस पार्टी जनता की सुनती है और काम करती है लेकिन मोदी जी सिर्फ बोलते हैं। किसान हो या जवान, अगर उनके पिता कहें कि मेरे देश में मेरे बच्चों का आदर नहीं हो रहा, केवल 10-15 लोगों का हो रहा है तो ये दुःख की बात है। राहुल गांधी ने स्वत्रंतरा संग्राम सेनानियों को श्रधांजलि दी। उन्होंने युवाओ से हाथ मिलाया और बात की। रोड शो डेढ़ घंटे में समाप्त हो गया।

ये भी पढ़ें...मुरादाबाद में राहुल गांधी को नहीं मिली रोड शो की इजाजत, संभल जाने का भी प्रोग्राम रद्द

चार्टर्ड प्लेन से पहुंचे राहुल

इससे पहले राहुल गांधी चार्टर्ड प्लेन से मुरादाबाद के मूढापांडे एयरपोर्ट पहुंचे। यहां पर कांग्रेस के नेताओं ने उनका जमकर स्वागत किया। उसके बाद राहुल गांधी काफिले के साथ महानगर की जामा मस्जिद की ओर रवाना हुए। मुरादाबाद में जनसभा को संबोधित करने के बाद राहुल गांधी अमरोहा पहुंचे। वहां उन्होंने जनसभा को संबोधित किया।

कांग्रेसियों ने उड़ाई कानून की धज्जियां

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के रोड-शो का कार्यक्रम सफल तो हो गया लेकिन पुलिस प्रशासन के आदेश की धज्जियां उड़ाने वाले स्थानीय कांग्रेस नेताओं की गले में फ़ांस बन गई है। आपको बता दे की जिला प्रशासन ने राहुल के रोड-शो के लिए अलग रूट दिया था लेकिन स्थानीय कांग्रेसी नेता और जिलाअध्यक्ष ऐपी सिंह ने अपनी मर्जी चलाकर कानून की धज्जियां उड़ाते हुए रोड शो निकलाने की जिद की थी।

ये भी पढ़ें...माल्‍यार्पण करते समय राहुल ने छुआ बिजली का तार, बाल-बाल बचे

इसके चलते पुलिस प्रशासन ने कांग्रेसियो को एक पत्र भेजा था जिस पर प्रशासन ने कहा था की जिन रूट से रोड शो निकलना चाहते हो उनसे रोड शो न निकाला जाए क्योंकि वह इलाके अतिसंवेदनशील है और बिजली के तार भी जर्जर हालात में है और जाम की समस्या भी रहती है। इन कारणों के चलते राहुल के रोड शो के लिए प्रशासन ने मंजूरी नहीं दी थी।

क्या कहते हैं एसपी सिटी रामसुरेश यादव?

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी का रोड शो कार्यक्रम स्थानीय नेताओं ने अपनी मर्जी से किया है। पुलिस प्रशासन के मना करने के बावजूद रोड शो निकालने वाले स्थानीय नेताओं के खिलाफ कार्यवाई की जाएगी।



\

Next Story