×

राजब्बर ने कहा- राहुल गांधी करते हैं किसानों की बात, इसलिए सरकार कर रही परेशान

By
Published on: 4 Sept 2016 1:29 PM IST
राजब्बर ने कहा- राहुल गांधी करते हैं किसानों की बात, इसलिए सरकार कर रही परेशान
X
congress rahul gandhi raj babbar central government varanasi uttar pradesh

वाराणसी: कांग्रेस ने यूपी वि‍धानसभा चुनाव की कैंपेनिंग के लिए अपना अभियान तेज कर दिया है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर और सीएम कंडिडेट शीला दीक्षित पिछले कई दिनों से पूर्वांचल में कैंपेनिंग में लगे हुए है। रविवार को राजबब्बर ने मीडिया से बातचीत में बताया कि 6 सितंबर से काग्रेंस की देवरिया से दिल्ली तक की किसान यात्रा शुरु होगी।

राजब्बर ने कहा कि हमारे नेता राहुल गांधी देश के गरीब किसानों की बात करते है। इसलिए केंद्र सरकार उन्हें कोर्ट के मामले में फंसाने में लगी है ताकि वे किसानों को समय न देकर कोर्ट का चक्कर लगाते रहे। कांग्रेस किसान यात्रा के बाद प्रत्याशियों के नाम की घोषणा करेगी।

ये भी पढ़ें...राजबब्बर बोले- मायावती की स्थिति सबसे खराब, हमारा समझौता सीधे जनता से

राहुल गांधी ने किया है बीजेपी से सवाल

राजब्बर ने कहा कि कांग्रेस आम लोगों के बीच जा रही है। हम लोग बड़ी बड़ी मीटिंग नहीं करते है क्योंकि हम जनता से सीधा संवाद करके उनकी समस्याओं को जानना चाहते है। केन्द्र सरकार राहुल गांधी को परेशान कर रही है। बब्बर ने कहा कि राहुल गांधी से बीजेपी से ये सवाल किया है कि इस देश में हिंदू कौन है जो हे राम कहता है या वे जो हे राम राम कहने वाले को गोली मार देता है।

कश्मीर के मुद्दे पर राजब्बर ने कहा कि सभी पार्टियों को मिल कर राजनीती करने की बजाए कश्मीर के लोगो की समस्या को खत्म करना चाहिए। बाद में यह तय करना चाहिए की कौन अलगावादी है और कौन क्या है।

ये भी पढ़ें...राजबब्बर बोले- जमीन कब्जाने वाले गिरोह को मिला सरकारी संरक्षण, हो CBI जांच

प्रमोद तिवारी ने साधा मोदी पर निशाना

राजब्बर के साथ आए कांग्रेस के वरीष्ठ नेता सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने काशी के साथ और देश के लोगो को धोखा दिया। काशी की जनता उनको जवाब देगी। प्रमोद तिवारी ने पूर्वांचल और बुन्देलखण्ड को अलग राज्य बनाने के मुद्दे को उठाया। उन्होंने कहा कि पूर्वांचल ने देश की आजादी में अहम भूमिका निभाई थी। इसलिए इसके विकास के लिए अलग राज्य तो बनाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि गैर कांग्रेस की सरकारें जब भी आई तो देश की जनता के साथ छलावा ही हुआ है। प्रमोद तिवार ने कहा कि वे मोदी जी को याद दिलाना चाहते है कि अपने काशी को क्योटो बनाने के नाम पर धोखा दिया।

ये भी पढ़ें...विरोधियों पर हमलावर दिखे राजबब्बर-शीला दीक्षित, रोड शो में दिखाया पावर

मीडिया के सवाल पर राजब्बर ने कहा कि जब प्रत्याशियों की घोषणा हो जाएगी तब पता चेलगा कि कौन कहा से चुनाव लड़ेगा। देवरिया से दिल्ली तक राहुल गांधी किसानों से मिलने निकलेंगे और उनकी समस्याओं को समझेंगे। हम लोगो के बीच जाकर लोगो को जोड़कर सरकार बनाएंगे।



Next Story