TRENDING TAGS :
राहुल गांधी का रोड शो से पहले हुआ विरोध, की गई बुंदेलखंड को राज्य बनाने की मांग
झांसीः कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी का रोड शो झांसी में शुरु हो गया। रोड शो से पहले राहुल गांधी ने रानी लक्ष्मी बाई पार्क पहुंचे और वहां उन्होंने उनकी मूर्ति पर माल्यापर्ण किया। इसके बाद झलकारी बाई की मूर्ति पर माल्यापण कर वहां पहुंची महिलाओं की समस्याओं को सुना और उन्हें दूर कराने का आश्वासन दिया। इस दौरान बुंदेलखंड मुक्ति मोर्चा ने राहुल गांधी का विरोध करते हुए बुंदेलखंड को राज्य बनाने की मांग की।
आगे स्लाइड में पढ़ें राहुल के रोड शो से पहले क्या हुआ
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी का झांसी में रोड शो शुरु होने से पहले बुंदेलखंड मुक्ति मोर्चा के केन्द्रीय अध्यक्ष बाबूलाल तिवारी की अध्यक्षता में कई नेता सर्किट हाउस पहुंच गए। वहां उन्होंने बुंदेलखंड राज्य बनाने की मांग को लेकर राहुल गांधी के इस दौरे का विरोध करते हुए जमकर नारेबाजी लगाते हुए कहा कि राहुल गांधी का जब सबकुछ चला गया है तो उन्हें एक बार फिर बुंदेलखंड याद आने लगा है। अगर उनकी सत्ता बन जाती है तो फिर वे बुंदेलखंड को भूल जाएंगे।
जब बसपा की सरकार थी तो बसपा सुप्रीमो मायावती ने बुंदेलखंड राज्य की मांग के प्रस्ताव का पास कर दिया था लेकिन केन्द्र में कांग्रेस की सरकार होने के बाद भी उन्होंने इस ओर ध्यान नहीं दिया। इतना ही नही किसानों की बात करने वाली कांग्रेस में ही किसानों को कितना ध्यान रखा गया है यह उनसे बेहतर कोई नही जानता है। बुंदेलखंड को अब पैकेज नहीं राज्य चाहिए है।
पहले राहुल गांधी विदेश यात्रा कर गरीब और किसानों के हित की बात करते है। उसी प्रकार अब पीएम मोदी भी कर रहें है। मालूम हो कि बुंदेलखंड में पहले 21 विधानसभाएं हुआ करतीं थी। जो अब राजनीति के कारण केवल 19 बची हुई हैं। बुंदेलखंड राज्य बन जाने के बाद बुंदेलखंड के लोगों को रोजगार मिलेगा और वे अपने परिवार का भरण पोषण कर सकते है।
आगे की स्लाइड में पढ़ें क्यों हुई पुलिस से धक्का-मुक्की
झांसी सर्किट हाउस में बुंदेलखंड मुक्ति मोर्चा के लोग जब राहुल गांधी की यात्रा का विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। उसी समय सुरक्षा में लगी पुलिस ने उन्हें किनारे होकर प्रदर्शन करने के लिए कहा। जिसको लेकर मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ता और पुलिस के बीच धक्का मुक्की हो गई। जिसे बाद में किसी प्रकार समझाकर शान्त कर दिया गया।
आगे की स्लाइड में देखें फोटोज...