×

राहुल गांधी ने कहा- बसपा-सपा ने यूपी में खड़ी की शुगर मिलों की मोनोपॉली

By
Published on: 4 Oct 2016 6:45 PM IST
राहुल गांधी ने कहा- बसपा-सपा ने यूपी में खड़ी की शुगर मिलों की मोनोपॉली
X

शामलीः कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने शामली में खाट सभा के दौरान मोदी, मायावती और समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि हमारा मकसद जनता की आवाज को मोदी और अखिलेश तक पहुंचाना है और हम इसमें सफल भी हुए हैं।

बता दें कि राहुल गांधी अपनी किसान महापदयात्रा के दौरान मंगलवार को शामली पहुंचे। उन्होंने वहां खाट सभा में किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि मायावती और समाजवादी पार्टी ने छोटे क्रशर खत्म करके शुगर मिल की मोनोपॉली खड़ी कर दी है।

ये भी पढ़ें...राहुल गांधी बोले- UP में आई कांग्रेस तो 10 दिन के अंदर होगा कर्ज माफ, बिजली बिल हाफ

राहुल गांधी ने कहा कि हमारी 3 मांगो से किसानों की मदद होगी और राहत मिलेगी। हम किसानों का निदान चाहते हैं। नेता के दो काम होते है, जनता का दुख सुनना और उसे दूर करना। लेकिन मोदी जी न तो सुनते हैं और ना तो कुछ करते हैं, वह सिर्फ बोलते हैं।

ये भी पढ़ें... राहुल गांधी बोले- कट्टरपंथी जहां भी नफरत फैलाएंगे, कांग्रेस उनके विरोध में मौजूद रहेगी

किसानों की लड़ाई अब तक सिर्फ कांग्रेस पार्टी ने लड़ी है। किसानों की आवाज़ उठाने और भूमि अधिग्रहण बिल की लड़ाई लड़ने के लिए बड़ी-बड़ी शक्तियों ने मुझे नुकसान पहुंचाने की कोशिश की है। अगर किसान कमजोर रहेगा तो देश और प्रदेश खड़ा हो ही नहीं सकता है।



Next Story