×

कांग्रेस प्रवक्ता पुनिया का पलटवार, कहा-गैर बराबरी खत्म होने तक रहेगा आरक्षण

पुनिया ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी आरएसएस का मुखौटा है।उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने गरीब वर्ग की शिक्षा, पानी, पोषण से संबंधित 62 हज़ार करोड़ की योजनाओें में कटौती कर दी।

zafar
Published on: 21 Jan 2017 10:18 AM GMT
कांग्रेस प्रवक्ता पुनिया का पलटवार, कहा-गैर बराबरी खत्म होने तक रहेगा आरक्षण
X

बाराबंकी: आरएसएस के प्रचार प्रमुख मनमोहन वैद्य के बयान से बीजेपी भले ही परेशान हो, लेकिन भाजपा विरोधी दलों को चुनाव में संजीवनी मिल गई है। सभी दल आरएसएस के इस बयान को भुनाने में लग गए हैं। कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य और राष्ट्रीय प्रवक्ता पी एल पुनिया ने इसे आरएसएस-बीजेपी की दलित विरोधी मानसिकता का उजागर होना बताया है। पुनिया ने कहा कि समाज में भेदभाव खत्म होने तक आरक्षण जारी रहेगा।

दलित विरोधी मानसिकता

-कांग्रेस प्रवक्ता पीएल पुनिया ने कहा कि आरएसएस के प्रचार प्रमुख मनमोहन वैद्य ने अपनी दलित विरोधी मानसिकता उजागर कर दी है।

-राज्यसभा सदस्य पुनिया ने याद दिलाया कि इससे पहले आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत भी आरक्षण समाप्त करने की बात कह चुके हैं।

-उन्होंने कहा कि जब तक समाज में गैर बराबरी है, तब तक आरक्षण रहेगा। गैर बराबरी समाप्त होने के बाद ही आरक्षण समाप्त हो सकता है।

-कांग्रेस नेता पुनिया ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी आरएसएस का मुखौटा है।

-कांग्रेस नेता ने कहा कि बीजेपी सरकार ने आते ही स्पेशल कंपोनेंट प्लान से शिड्यूल कास्ट के 20 हजार करोड़ और शिड्यूल ट्रैक में 12 हज़ार करोड़ रुपए की कटौती कर दी।

-पुनिया ने कहा कि बीजेपी सरकार ने गरीब वर्ग की शिक्षा, पानी, पोषण से संबंधित 62 हज़ार करोड़ की योजनाओें में कटौती कर दी।

-पुनिया ने कहा कि मनमोहन वैद्य ने तो महज अपनी चिर परिचित दलित विरोधी मानसिकता का प्रदर्शन भर किया है।

गठबंधन पर बात जारी

-सपा से गठबंधन के सवाल पर पुनिया ने कहा कि गठबंधन को लेकर बातचीत की प्रक्रिया जारी है।

-उन्होंने कहा कि शनिवार शाम तक प्रदेश में कांग्रेस-सपा गठबंधन पर कोई नतीजा निकल आएगा।

zafar

zafar

Next Story