×

2 दिन की यात्रा पर अमेठी आए राहुल, वर्कर्स संग बनाएंगे चुनावी प्‍लान

Admin
Published on: 20 April 2016 5:50 PM IST
2 दिन की यात्रा पर अमेठी आए राहुल, वर्कर्स संग बनाएंगे चुनावी प्‍लान
X

अमेठी: कांग्रेस के वाइस प्रेसिडेंट राहुल गांधी बुधवार को दो दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी पहुंचे। राहुल बुधवार शाम लखनऊ के अमौसी हवाई अड्डे पर उतरने के बाद वाया रोड अमेठी के लिए रवाना हुए। राहुल रात को मुंशीगंज गेस्ट हाउस में ठहरे हैं।

ये है कार्यक्रम

राहुल के प्रतिनिधि चंद्रकांत दुबे ने के मुताबिक, दूसरे दिन सुबह नौ बजे मुंशीगंज गेस्ट हाउस पर अमेठी के कांग्रेस वर्कर्स के साथ विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियों की समीक्षा करेंगे और रणनीति बनाएंगे। दोपहर 12 बजे वह पिछले दिनों भादर में हुए सड़क हादसे में मारे गए कांग्रेसी नेताओं के परिजनों से मिलकर उनको सांत्वना देंगे। एक बजे भादर के एक गांव का दौरा कर आम लोगों से मुलाकात करेंगे। शाम पांच बजे लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे।



Admin

Admin

Next Story