×

अगस्ता वेस्टलैंड मामले में सड़क पर उतरे कांग्रेसी,ट्रेन रोक की नारेबाजी

By
Published on: 7 May 2016 10:37 PM IST
अगस्ता वेस्टलैंड मामले में सड़क पर उतरे कांग्रेसी,ट्रेन रोक की नारेबाजी
X

इलाहाबाद: अगस्ता वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर मामले में कांग्रेस कार्यकर्ता अब सड़क पर उतरकर पार्टी प्रेसिडेंट सोनिया गांधी के बचाव में लग गए हैं। शनिवार को इलाहाबाद के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने ट्रेन रोक कर मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।

सोनिया गांधी पर लगे आरोपों को बताया बेबुनियाद

-हेलिकॉप्टर मामले में विरोध कर रहे कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने सोनिया गांधी पर लगे आरोपों को बेबुनियाद बताया है।

-कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अपना गुस्सा बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी के पोस्टरों पर भी निकाला।

-अपना विरोध दिल्ली तक पहुंचाने के लिए मुंबई से दरभंगा जाने वाली पवन एक्सप्रेस ट्रेन को कार्यकर्ताओं ने बीच रास्ते में ही रोक लिया।

मोदी सरकार के खिलाफ की नारेबाजी

-कार्यकर्ताओं ने ट्रेन के इंजन पर चढ़कर मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

-रेलवे और इलाहाबाद पुलिस ने कुछ देर बाद मौके पर पहुंचकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेकर ट्रेन को आगे रवाना कराया।

-इस दौरान प्रदर्शनकारी कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस में तीखी झड़प भी हुई।

allahabad-police

नेहरू-गांधी परिवार को बदनाम कर रही बीजेपी

-प्रदर्शनकारी कांग्रेस नेताओं का कहना है कि बीजेपी नेता साजिश के तहत नेहरू-गांधी परिवार को बदनाम कर रहे हैं।

-मोदी सरकार सच को नजरअंदाज कर बदले की भावना से काम कर रही है।

-कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि मोदी सरकार को अगर जरा भी शक है तो उसे अपनी जांच एजेंसियों से सच का पता लगा लेना चाहिए।



Next Story