×

हाथरस कांड: अभी-अभी राहुल गांधी एक्सप्रेस-वे पर गिरे, कांग्रेसियों में मचा हड़कंप

राहुल गांधी के सड़क पर गिरते ही कांग्रेस कार्यकर्ता बेकाबू हो गए और दोनों ओर धक्का मुक्की और तेज हो गई। मौके पर भारी सुरक्षाबल तैनात हैं। पुलिस कांग्रेसियों को समझाने में लगी है।

Newstrack
Published on: 1 Oct 2020 3:33 PM IST
हाथरस कांड: अभी-अभी राहुल गांधी एक्सप्रेस-वे पर गिरे, कांग्रेसियों में मचा हड़कंप
X
राहुल गांधी के सड़क पर गिरते ही कांग्रेस कार्यकर्ता बेकाबू हो गए और दोनों ओर धक्का मुक्की और तेज हो गई। मौके पर भारी सुरक्षाबल तैनात हैं। पुलिस कांग्रेसियों को समझाने में लगी है।

लखनऊ: यूपी के हाथरस में गैंगरेप पीड़िता की मौत के बाद मामला तूल पकड़ने लगा है। इसको लेकर यूपी से लेकर दिल्ली तक राजनीति गरमा गई है। सूबे में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर प्रदेश सरकार, सपा, बसपा और कांग्रेस निशाने पर आ गई है। तीन ही दल प्रदेश सरकार पर जुबानी हमला बोल रहे हैं।

इसी कड़ी में बृहस्पतिवार दोपहर पीड़िता के परिवार से मिलने के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी अपनी बहन प्रियंका के साथ हाथरस के लिए रवाना हुए।

यूपी पुलिस ने राहुल गांधी व प्रियंका के काफिले को यमुना एक्सप्रेस वे के जीरो प्वाइंट पर रोक लिया। इसके बाद राहुल और प्रियंका दोनों हाथरस लिए पैदल ही चल पड़े।

कुछ देर बाद ही यमुना एक्सप्रेसवे पर पुलिस ने फिर से लाठीचार्ज किया। इसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं व पुलिस के बीच जमकर हाथापाई शुरू हो गई।

Congress Protest कांग्रेस नेता राहुल गांधी की फोटो(साभार: ट्विटर)

ये भी पढ़ें…हाथरस गैंगरेप: पुलिस ने कराया पीड़िता का अंतिम संस्कार, विरोध करते रहे परिजन

कांग्रेसियों ने पुलिस पर लगाया धक्का मुक्की का आरोप

यह भी खबर आ रही है कि यमुना एक्सप्रेस-वे पर लाठीचार्ज के दौरान पुलिस ने राहुल गांधी से की धक्का-मुक्की भी की, इसके बाद राहुल गांधी एक्सप्रेस वे पर गिर गए।

वहीं, राहुल गांधी के सड़क पर गिरते ही कांग्रेस कार्यकर्ता बेकाबू हो गए और दोनों ओर धक्का मुक्की और तेज हो गई। मौके पर भारी सुरक्षाबल तैनात हैं। पुलिस कांग्रेसियों को समझाने में लगी है।

उधर कानून व्यवस्था के मुद्दे पर चौतरफा हमला झेल रही प्रदेश सरकार ने पीड़िता के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी, हाथरस शहर में एक मकान और आर्थिक मदद का एलान किया है। लेकिन विपक्ष इतने भर से शांत होता नहीं दिख रहा है। वह इस मुद्दे को अभी गरमाए रखना चाहता है। इसलिए लगातार प्रदेश सरकार पर जुबानी हमला बोला जा रहा है।

Congress Proest प्रदर्शन के लिए हाइवे पर जमा हुए कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की फोटो(सोशल मीडिया)

योगी सरकार में कार कभी भी पलट सकती है: कैलाश विजयवर्गीय

हाथरस कांड पर उत्तर प्रदेश सरकार का बचाव करने के लिए भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय आगे आए। उन्होंने कहा कि चारों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है। यह मामला अब फास्ट-ट्रैक कोर्ट में है और मेरे विचार से हम सभी को धैर्य के साथ इंतजार करना चाहिए।

सभी आरोपित जल्दी ही सलाखों के पीछे होंगे। विजयवर्गीय ने आगे कहा कि मुझे मालूम है कि उप्र की योगी सरकार में कार कभी भी पलट सकती है। हालांकि विजयवर्गीय ने किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन उनका इशारा जुलाई महीने में उप्र पुलिस द्वारा किए गए गैंगस्टर विकास दुबे के एनकाउंटर की ओर था, जिसमें पुलिस की गाड़ी सड़क पर पलट गई थी।

ये भी पढ़ें…हाथरसः गैंगरेप पीड़िता के परिजन बोले- हमारी मांग थी कि मुख्यमंत्री आएं और हमारी सुनवाई हो

न्यूजट्रैक के नए ऐप से खुद को रक्खें लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड । हमारा ऐप एंड्राइड प्लेस्टोर से डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें – Newstrack App

न्यूजट्रैक के नए ऐप से खुद को रक्खें लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड । हमारा ऐप एंड्राइड प्लेस्टोर से डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें - Newstrack App



Newstrack

Newstrack

Next Story