×

राजधानी में बढ़ेंगे ढाई सौ बेड, रक्षा मंत्री की चिंता पर CM ने दिए आदेश

कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए राजधानी लखनऊ में शनिवार से कोविड अस्पतालों में 250 अतिरिक्त बेड उपलब्ध होंगे।

Akhilesh Tiwari
Written By Akhilesh TiwariPublished By Shraddha
Published on: 9 April 2021 11:16 PM IST
राजधानी में बढ़ेंगे ढाई सौ बेड, रक्षा मंत्री की चिंता पर CM ने दिए आदेश
X

photos (social media)

लखनऊ : कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए राजधानी लखनऊ में शनिवार से कोविड अस्पतालों में 250 अतिरिक्त बेड उपलब्ध होंगे। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राजधानी लखनऊ में कोरोना संक्रमित लोगों के उपचार को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपनी चिंता जताई है। मुख्यमंत्री ने स्थानीय सांसद को भरोसा दिलाया है कि सभी लोगों को समुचित उपचार दिलाया जाएगा। लेबल 2 और लेवल 3 के कोविड-19 ताल में 250 अतिरिक्त बेड की व्यवस्था की जा रही है. सभी व्यवस्थाएं शनिवार से सुचारू रूप से काम करने लगेंगी।

सांसद राजनाथ सिंह ने कोरोना संक्रमित लोगों की बढ़ती संख्या को लेकर मुख्यमंत्री से की बातचीत

केंद्र सरकार के रक्षा मंत्री और लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह ने राजधानी में कोरोना संक्रमित लोगों की लगातार बढ़ती तादाद को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शुक्रवार को टेलीफोन पर बातचीत की है। उन्होंने राजधानी लखनऊ से कोरोना संक्रमित लोगों के उपचार और अन्य सुविधाओं के बाबत मिल रही जानकारी मुख्यमंत्री के साथ साझा किए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने केंद्रीय रक्षा मंत्री को भरोसा दिलाया है कि राजधानी लखनऊ में कोरोना संक्रमित रोग के उपचार में कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी।

कोविड-19 हॉस्पिटल में संक्रमित रोगियों को भर्ती की सुविधा देने के लिए ढांचागत विस्तार

उन्होंने बताया कि राजधानी में संचालित किए जा रहे कोविड-19 हॉस्पिटल में संक्रमित रोगियों को भर्ती की सुविधा देने के लिए ढांचागत विस्तार किया जा रहा है। पिछले साल की तर्ज पर कोविड-19 हॉस्पिटल की बेड संख्या बढ़ा दी जा रही है। शनिवार से 250 में जोड़े जाएंगे जिन पर संक्रमित लोगों को भर्ती किया जाएगा। कोरोना संक्रमित लोगों की पहचान के लिए भी कोरोना टेस्ट की संख्या बढ़ाई जा रही है यह भी सुनिश्चित किया गया है कि सभी कोरोना टेस्ट में कम से कम 70% लोगों का परीक्षण rt-pcr से किया जाए।

विभिन्न क्षेत्रों में कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़ाए जाने के निर्देश

कोरोना संक्रमित लोगों का उपचार करने के साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़ाए जाने के निर्देश भी दिए गए हैं। अब अगर किसी एक मकान में कोई भी कोरोना वायरस है तो मकान के 25 मीटर दायरे को कंटेनमेंट जोन में तब्दील कर दिया जाएगा। लेकिन अगर किसी मकान में 2 लोग कोरोना संक्रमित पाए जाते हैं तो उस मकान से 50 मीटर की दूरी में कंटेनमेंट जोन बनाया जाएगा।

राजधानी लखनऊ के निवासियों की चिताओं पर विशेष ध्यान दें

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से कहा है कि वह राजधानी लखनऊ के निवासियों की चिताओं पर विशेष ध्यान दें। लोगों को अस्पताल में समुचित उपचार मिले और सभी को कोरोना की मुफ्त जांच मिल जाए तो पैनिक की स्थिति उत्पन्न नहीं होगी। भाई के वातावरण का निर्माण होने से बचने की आवश्यकता है। कोरोना महामारी से बचाव के लिए आवश्यक उपाय सुनिश्चित कराए जाएं लोगों को मास्क और शारीरिक दूरी के फायदे बताएं जाए। अगर सार्वजनिक स्थलों पर भीड़ इकट्ठा नहीं होगी और लोग सुरक्षित रहेंगे तो भय का वातावरण नहीं बनेगा और सरकार को भी लोगों के इलाज में सुविधा मिलेगी।

250 बेड बढ़ाए जाने से कोविड-19 अस्पतालों में भीड़ इकट्ठा नहीं होगी

उन्होंने इस बात से खुशी जताई है कि 250 बेड बढ़ाए जाने से कोविड-19 अस्पतालों में भीड़ इकट्ठा नहीं होगी और लोगों का यह भरोसा बढ़ेगा कि उन्हें मुश्किल हालात में भी समुचित इलाज मिलना तय है। यह भरोसा ही लोगों को कोरोनावायरस करने के लिए सहायक बनेगा। मुख्यमंत्री ने केंद्रीय रक्षा मंत्री को बताया है कि केजीएमयू बलरामपुर चिकित्सालय लोहिया संस्थान एरा मेडिकल कॉलेज और टीएस मिश्रा चिकित्सालय में पर्याप्त संख्या में बेड, वेंटीलेटर व अन्य आवश्यक उपकरणों की व्यवस्था की जा रही है।

दोस्तों देश दुनिया की और को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Shraddha

Shraddha

Next Story