×

Heart Attack से कांस्टेबल की मौत, बेटे के इलाज के लिए मांगी थी छुट्टी

Admin
Published on: 16 Feb 2016 10:07 AM GMT
Heart Attack से कांस्टेबल की मौत, बेटे के इलाज के लिए मांगी थी छुट्टी
X

इलाहाबाद: यूपी में पुलिस के उत्पीड़न से केवल आम आदमी ही नहीं बल्कि खुद उसके महकमें के पुलिसकर्मी भी टॉर्चर झेल रहे हैं। पुलिस पर आरोप लगा है कि उसके अधिकारियों के उत्पीड़न के चलते एक पुलिस के सिपाही की ड्यूटी के समय जान चली गई।

क्या है पूरा मामला?

-माघ मेले में झूसी पुलिस चौकी में पुलिस कांस्टेबल रामबदन तैनात था।

-उसके बच्चे का गंभीर एक्सीडेंट हो गया, जिसके इलाज के लिए वह छुट्टी चाहता था।

-कांस्टेबल ने अधिकारियों के सामने गुहार लगाई, लेकिन उसे छुट्टी नहीं मिली।

-बेटे के गम से सदमे में डूबा रामबदन दुखी होकर पुलिस चौकी पर आया।

-छुट्टी न मिलने से अवसाद के चलते उसे दिल का दौरा पड़ा और चौकी में ही मौत हो गई।

पुलिसर्मियों ने मांगा जवाब

-पुलिस अधिकारियों का कहना है की उन्हें छुट्टी की कोई एप्लीकेशन नहीं मिली थी।

-घटना के बाद मेले में तैनात पुलिसकर्मियों ने काफी नाराजगी जताई।

-मौके पर जमा होकर सभी पुलिसकर्मियों ने इसका विरोध किया।

-उनकी मांग है कि अधिकारी इसका जवाब दे नहीं तो लाश को नहीं ले जाने देंगे ।

Admin

Admin

Next Story