×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

सीएम योगी की सौगातः औरेया में होगा पुल पुलिया का पुनर्निर्माण, योजना की शुरू

वर्चुअल मीटिंग के दौरान सदर विधायक रमेश दिवाकर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में आम आदमी खुश है। किसानों की आमदनी दोगुनी हो गई है और वह भी भारतीय जनता पार्टी के साथ खड़ा हुआ है।

Shraddha Khare
Published on: 21 Feb 2021 7:46 PM IST
सीएम योगी की सौगातः औरेया में होगा पुल पुलिया का पुनर्निर्माण, योजना की शुरू
X
सीएम योगी की सौगातः औरेया में होगा पुल पुलिया का पुनर्निर्माण, योजना की शुरू

औरैया। जनपद में सिंचाई विभाग द्वारा बनाए गए पुल एवं पुलिया जो वर्षों से क्षतिग्रस्त पड़ी हुई थी जिससे लोगों को आवाजाही में परेशानियों का सामना करना पड़ता था। प्रदेश सरकार ने उन सभी पुल एवं पुलियों की मरम्मत के लिए अभियान प्रारंभ कर दिया है। इसका शुभारंभ रविवार को मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा किया।

मुख्यमंत्री ने महा अभियान का शुभारंभ किया

इस मौके पर पुल एवं पुलियों के जीर्णोद्धार तथा नव निर्माण के महा अभियान का शुभारंभ करते हुए उन्होंने कहा यह संपूर्ण कर 100 दिनों में पूरे हो जाने चाहिए। वर्चुअल मीटिंग में मौजूद कृषि राज्य मंत्री लाखन सिंह राजपूत ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश सरकार विकास को गति देने के लिए लगातार प्रयासरत है। आगे आने वाले समय में उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश का दर्जा अवश्य मिलेगा।

सदर विधायक रमेश दिवाकर ने वर्चुअल मीटिंग में कही यह बात

वर्चुअल मीटिंग के दौरान सदर विधायक रमेश दिवाकर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में आम आदमी खुश है। किसानों की आमदनी दोगुनी हो गई है और वह भी भारतीय जनता पार्टी के साथ खड़ा हुआ है। बैठक में जिला अधिकारी सुनील कुमार वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी अशोक बाबू मिश्रा, अधिशासी अभियंता सिंचाई खंड प्रदीप सिंह पटेल, सहायक अभियंता दिनेश चंद्र, अवनीश यादव, वीरेंद्र सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

auraiya vartula meeting

औरैया जनपद में कुल 516 पुल एवं पुलियों का नव निर्माण

अधिशासी अभियंता सिंचाई खंड प्रदीप सिंह ने बताया कि जनपद में कुल 516 पुल एवं पुलियों का जीर्णोद्धार एवं नव निर्माण होना है। जिसकी कुल लागत 240.31 लाख प्रस्तावित है। इस कार्य को महा अभियान चलाकर टूटी हुई पुलियो का मरम्मत का कार्य करवाया जाएगा। उन्होंने अधीनस्थों को निर्देश दिए कि वह लोग इस अभियान को सफलतापूर्वक करने में जुट जाएं।

रिपोर्ट : प्रवेश चतुर्वेदी

ये भी पढ़े.......गोलीबारी से कांपे लोग: भयानक हमले से दहला अमेरिका, 3 की मौत, 2 घायल

दोस्तों देश दुनिया की और को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
Shraddha Khare

Shraddha Khare

Next Story