TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Rain In Lucknow: लखनऊ में लगातार हो रही बारिश, राजधानी के कई इलाक़ों में हुआ जलभराव

Rain In Lucknow: लखनऊ में पिछले 5 दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण शहर के अधिकांश इलाकों में जलभराव हो गया है। सड़कें पानी-पानी हो चुकी है।

Ashutosh Tripathi
Published on: 10 Oct 2022 12:49 PM IST
Incessant rain in Lucknow, waterlogging in many areas of the capital
X

लखनऊ में लगातार हो रही बारिश, राजधानी के कई इलाक़ों में हुआ जलभराव: Photo- Ashutosh Tripathi- Newstrack

Rain In Lucknow: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पिछले 5 दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण शहर के अधिकांश इलाकों में जलभराव हो गया है। सड़कें पानी-पानी हो चुकी है। बीती रात में हुई मूसलाधार बारिश ने ठंड का भी अच्छा खासा एहसास दिला दिया है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में 52 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है।

लखनऊ में जानकीपुरम विस्तार, गोमती नगर, गोमती नगर विस्तार, इंदिरा नगर, शहीद पथ, विकास नगर, इंजीनियरिंग कॉलेज, मुंशीपुलिया, कृष्णानगर, आमलमबाग, पंडित खेडा समेत कई इलाकों में बारिश हो रही है।

Photo- Ashutosh Tripathi- Newstrack


Photo- Ashutosh Tripathi- Newstrack


Photo- Ashutosh Tripathi- Newstrack


एक हप्ते में UP में हुई 70.1 मिलीमीटर बारिश

उत्तर प्रदेश में लौटता मानसून जमकर बरस रहा है। एक हप्ते से हो रही बारिश रिकॉर्ड बनाया है। 1 अक्टूबर से लेकर 8 अक्टूबर तक 70.1 मिलीमीटर बारिश हुई है। जोकि औसत अनुमान से 384% ज्यादा है। मौसम विभाग में औसत अनुमान 14.5 मिलीमीटर ही लगाया था। मौअलीगढ़ में पिछले 15 घंटे से लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है। जिसके चलते जहां पूरा शहर एक बार फिर जलमग्न हो गया है।

Photo- Ashutosh Tripathi- Newstrack


Photo- Ashutosh Tripathi- Newstrack


Photo- Ashutosh Tripathi- Newstrack

निचले इलाकों में घुटने तक पानी

वहीं दूसरी ओर शहर की कालोनियों समेत निचले इलाकों में घुटने घुटने तक पानी भर गया है। मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि इन जिलों में 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी और बिजली भी गिर सकती है।

Photo- Ashutosh Tripathi- Newstrack


Photo- Ashutosh Tripathi- Newstrack


Photo- Ashutosh Tripathi- Newstrack


Photo- Ashutosh Tripathi- Newstrack


Photo- Ashutosh Tripathi- Newstrack


इन जिलों में येलो अलर्ट जारी

आंचलिक विज्ञान केंद्र के निदेशक जेपी गुप्ता बताते हैं कि अगले 24 घंटे झांसी, जालौन, बांदा, हमीरपुर, कानपुर नगर, कानपुर देहात, उन्नाव, हरदोई, कन्नौज, औरैया, इटावा, मैनपुरी, फर्रुखाबाद, एटा, आगरा, मथुरा, अलीगढ़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, संभल, अमरोहा, हापुड़, गाजियाबाद और मेरठ में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।



\
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story