TRENDING TAGS :
Sonbhadra: संविदा मजदूरों ने किया कार्य बहिष्कार, निष्कासित किए गये मजदूरों की बहाली की मांग
Sonbhadra News: वेतन भुगतान की मांग को लेकर मजदूरों द्वारा प्रदर्शन करने पर संविदा कम्पनी द्वारा 20 मजदुरो को कार्य से निष्कासित किये जाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है।
Sonbhadra News: अनपरा तापीय परियोजना (Anpara Thermal Project) की डी ईकाई में सीएचपी के कार्य में कार्यरत मेसर्स आका लाजिस्टिक्स प्राईवेट लिमिटेड में विगत दिनों वेतन भुगतान की मांग (salary payment demand) को लेकर मजदूरों द्वारा प्रदर्शन करने पर संविदा कम्पनी द्वारा 20 मजदुरो को कार्य से निष्कासित किये जाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। शनिवार को सैकड़ों मजदूर कार्य बहिष्कार कर डी परियोजना के द्वार पर डटे रहे। समाचार दिए जाने तक प्रदर्शन जारी था।
मजदूरों का आरोप है कि उनके द्वारा समस्या समाधान के लिए संबंधित संविदा कंपनी प्रबंधन से वार्ता किए जाने का आग्रह किए जाने के बाद भी कोई पहल नहीं की जा रही है। श्रम कानूनों के उल्लंघन का भी आरोप लगाते हुए कहा कि प्रबंधन लगातार मनमानी रवैया अपनाए हुए है।
वेतन की मांग करने पर काम से हटाया जाने लगा
इसको लेकर कई बार मजदूरों ने गुहार लगाई लेकिन जरा भी ध्यान नहीं दिया गया। अलबत्ता कुछ मजदूरों ने बकाए वेतन की मांग की तो उन्हें काम से हटाया जाने लगा। कहा कि जब तक हटाए गए मजदूरों को काम पर वापस नहीं लिया जाता तब तक कार्य बहिष्कार और प्रदर्शन जारी रहेगा।
उधर, मजदूरों के समर्थन में पहुंचे एनएसयूआई प्रदेश सचिव अंकुश दूबे ने कहा कि निर्धारित समयावधि में वेतन भुगतान की मांग कर रहे मजदूरोंं का निष्कासन पूरी तरह गलत है। उन्होंने जिलाधिकारी से इस मामले पर हस्तक्षेप की गुहार लगाई है।
अनियंत्रित कार पेड़ से टकरायी, चार घायल
बभनी थाना क्षेत्र के बभनी-आसनडीह मार्ग पर शनिवार को मारूति वैन कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गयी। इससे कार में सवार चार लोग घायल हो गये। उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया। कार सवार लोग असनहर गांव से आसनडीह बाजार जा रहे थे। घायलों में 65 वर्षीय हंसलाल पुत्र बेसाहु, 62 वर्षीय जगदीश लक्ष्मण, 55 वर्षीय नंदू पुत्र विश्वनाथ व 23 वर्षीय मनोहर पुत्र नंदू निवासी असनहर शामिल हैं। नंदू की हालत गंभीर बताई गई है।