×

मोदी को बनाया शंकर, मायावती को मां काली, थमा दिया स्मृति का कटा सिर

Admin
Published on: 2 March 2016 3:25 PM IST
मोदी को बनाया शंकर, मायावती को मां काली, थमा दिया स्मृति का कटा सिर
X

लखनऊ: संसद में स्मृति ईरानी और मायावती के जुबानी जंग के बाद अब मायावती समर्थकों ने इसे सोशल मीडिया पर अलग ही रंग दे दिया है। मायावती की पार्टी बीएसपी के एक कार्यकर्ता ने फेसबुक पर मायावती को मां काली के रूप में दिखाया है।

और क्या है पोस्ट में?

-चित्र में स्मृति ईरानी का कटा सिर मायावती के हाथों में दिखाया गया है।

-पीएम मोदी को भगवान शंकर के रूप में मायावती के चरणों में दिखाया है।

-विरोध के बाद बीएसपी कार्यकर्ता बाल मुकुंद धुरिया ने तस्वीर अपने फेसबुक टाइमलाइन से हटा ली।

-दिलचस्प बात यह है कि राक्षसों के वध का विरोध में महिषासुर को दलित बताने वाले बीएसपी समर्थक ने ऐसा किया है।

बीजेपी का पलटवार

-यूपी बीजेपी के प्रेसिडेंट लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने इस मामले में बीएसपी पर हमला बोला।

-बाजपेयी ने कहा, जब लोगों के पास तर्क नहीं होते तो वे इस तरह के घटिया काम करते हैं।

-चुटकी लेते हुए कहा कि अब बीएसपी कार्यकर्ताओं को मां काली की पूजा भी शुरू कर देनी चाहिए।

विवादित पोस्ट करने वाला बालमुकुंद धुरिया विवादित पोस्ट करने वाला बालमुकुंद धुरिया

यूपी बीएसपी प्रेसिडेंट का है करीबी

-बालमुकुंद धुरिया को यूपी बीएसपी प्रेसिडेंट राम अचल राजभर का करीबी बताया जाता है।

-इस पोस्ट पर विवाद बढ़ने के बाद राम अचल राजभर ने खुद को इस बवाल से अलग कर लिया।

-उन्होंने बाल मुकुंद धुरिया को पहचानने से ही इनकार कर दिया।

-विवाद बढ़ता देख बाल मुकुंद ने इस विवादास्पद पोस्ट को अपने टाइमलाइन से हटा लिया।

-सफाई देते हुए लिखा, उनकी मंशा किसी की भावना आहत करने की नहीं थी।

-कार्टून और चित्र को उसी तरह से लेना चाहिए।



Admin

Admin

Next Story