कुआं पर कलह, पूजा और इबादत को लेकर दो समुदाय आपस में भिड़े

Admin
Published on: 19 April 2016 1:48 PM GMT
कुआं पर कलह, पूजा और इबादत को लेकर दो समुदाय आपस में भिड़े
X

रामपुर: जिला के थाना कोतवाली क्षेत्र स्थित मोहल्ला चैकी हजियानी में एक कुआं और मजार पर पूजा एवं इबादत को लेकर दो समुदाय आमने सामने आ गए। इसके चलते माहौल काफी गरम हो गया है।

क्या है मामला ?

-जिला रामपुर के थाना कोतवाली क्षेत्र स्थित मोहल्ला चैकी हजियानी का मामला।

-यहां बीते करीब दो माह से एक कुएं और मजार पर पूजा और इबादत को लेकर चिंगारी सुलग रही थी।

-इसके चलते अक्सर लोग आमने-सामने आते रहे हैं।

-विवाद बढ़ने पर मोहल्ले के बुजुर्ग समय-समय पर समझौता करा देते थे।

-कुएं पर हिन्दू विवाह के दौरान दूल्हा मन्नत मांगने जाता है तो तो मजार पर इबादत करने पहुंचते हैं।

ये भी पढ़ें...मदनी का सवाल- 457 दंगों के बाद भी मुलायम मुसलमानों के मसीहा कैसे ?

बैरिकेटिंग की तैयारी में पुलिस बैरिकेटिंग की तैयारी में पुलिस

छुटभैये नेताओं ने बढ़ाया विवाद

-मोहल्ले वासी इसे कई साल पुरानी रीति रिवाज बता रहे हैं।

-आरोप है कि राजनीति पसंद कुछ छुटभैये नेताओं ने इसमें दखल देकर दोनों समुदाय के लोगों को भड़का दिया। -पिछले तीन चार दिन से विवाद गहराता जा रहा है।

-इसे देखकर पुलिस अधीक्षक ने मौके पर पुलिस तैनात कर दी है।

ये भी पढ़ें...VIDEO:आजम ने कहा-लाएंगे ऑर्डिनेंस, राम नाईक बोले-आखिर मेरे पास ही आएगा

प्रशासन किसी भी तरह के विवाद से निपटने की तैयारी प्रशासन किसी भी तरह के विवाद से निपटने की तैयारी

प्रशासन ने क्षेत्र को प्रतिबंधित किया

-मंगलवार सुबह पुलिस की मौजूदगी में एक महिला विवादित स्थत पर पूजा करने की जिद पर अड़ गई।

-इससे मामला और गरमा गया। इससे दोनों समुदाय के लोग एक बार फिर आमने-सामने आ गए।

-प्रशासन ने सख्त कदम उठाते हुए पूरे क्षेत्र को प्रतिबंधित कर दिया है।

-भारी पुलिस बल के साथ एसपी और डीएम मौके पर स्थिति संभाले हुए है।

Admin

Admin

Next Story